नई दिल्ली : भारत और इंग्लैंड के बीच आज से सीरीज़ का आखिरी और पांचवा टेस्ट मैच शुरू हो चुका है. इंग्लैंड ने टॉस जीत लिया है और उसने भारत को पहले गेंदबाज़ी के लिए आमंत्रित किया है. भारतीय समय के अनुसार मैच दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा. भारतीय टीम आज के मैच में कुल 3 बदलाव के साथ उतरी है. हार्दिक पांड्या की जगह विराट हनुमा विहारी को मौका दे रहे है. हनुमा विहारी हार्दिक की तरह ऑलराउंडर तो नहीं हैं लेकिन वो काम चलाउ ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी कर लेते है. ऐले में यदि विराट उन्हें मौका देते हैं तो वो कमाल कर सकते हैं.
जन्मदिन विशेष : खेल से ज्यादा अपने अफेयर को लेकर चर्चा में रही यह खिलाडी
कप्तान विराट कोहली ने टॉस से पहले युवा हनुमा विहारी को टेस्ट कैप प्रदान की. वे भारत के 291वें क्रिकेटर बन गए है. टीम में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के साथ के ऐल राहुल रखे गए है. हनुमा ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 59 प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैचों में 61.02 की बेहतरीन औसत के साथ 4821 रन बनाए हैं. इनमे 14 शतक और 22 अर्धशतक भी सम्मिलित है.
रवि शास्त्री के कारण द्रविड़ को नहीं मिल पाई बड़ी जिम्मेदारी - सौरभ गांगुली
टीम इस प्रकार है.
इंडिया इलेवन: एस धवन, एल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्ये रहाणे, हनुमा विहारी विहारी, आर पंत, आर जडेजा, इशांत शर्मा, मोम्हमद शामी, जसप्रीत बुमरा
इंग्लैंड इलेवन: ए कुक, के जेनिंग्स, एम अली, जो रूट, जे बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, जॉस बटलर, एस कुरान, आदिल रशीद, एस ब्रॉड, जेम्स एंडरसन
ख़बरें और भी...
भारत ने वर्ल्ड शूटिंग चैंपियनशिप में भी जीते 2 गोल्ड, महिला टीम ने बनाया रिकॉर्ड
US Open 2018: सेरेना विलियम्स पहुंची फाइनल में
भारत बनाम इंग्लैंड: आखिरी टेस्ट कल से, पृथ्वी शॉ और शार्दुल ठाकुर हो सकते हैं टीम में शामिल