सॉउथम्पटन: भारत और इंग्लैंड के बीच द रोज बाउल स्टेडियम में चल रहे चौथे टेस्ट में भारत टीम शुरुआती झटकों से उबरते हुए सम्मानजनक स्थिति में पहुँच गई हैं. वर्तमान में भारत का स्कोर 155 रन पर 3 विकेट है. फ़िलहाल अजिंक्य रहाणे 6 और चेतेश्वर पुजारा 55 रन बनाकर खेल रहे हैं.
INDIA VS ENGLAND 4TH TEST: दूसरे दिन का खेल शुरू भारत ने गवाया पहला विकेट
भारत को पहला झटका के एल राहुल के रूप में लगा, जब राहुल 19 रन के निजी स्कोर पर स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर एलबीडबल्यू हो गए. इसके कुछ ही देर बाद शिखर धवन भी 23 रन बनकर पवेलियन लौट गए. इस समय टीम का स्कोर 50 रन था. इसके बाद कप्तान विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा का साथ देने के लिए क्रीज़ पर आए और दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 92 रन जोड़े. कोहली अपने अर्धशतक से मात्र 4 रन से चूक गए, उन्होंने 71 गेंद पर 46 रन बनाए.
इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने उठाए टीम पर सवाल
इससे पहले कल इंग्लैंड की टीम 246 रनों पर ढेर हो गई थी, एक समय इंग्लैंड ने मात्र 86 रन पर 6 विकेट खो दिए थे, लेकिन मोईन अली 40 और सैम कुर्रान 78 ने टीम के खाते में रन जोड़े. भारत की ओर से बुमराह ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए, जबकि इशांत, अश्विन और शमी को 2 -2 विकेट मिले. हार्दिक पंड्या के खाते में एक विकेट आया.
खबरें और भी:-
ASIA CUP 2018: भारतीय टीम में शामिल हो सकते है यह चेहरे
india vs England : भारतीय गेंदबाज़ो का कमाल इंग्लैंड 246 रन पर ऑल आउट
india vs england 4th test: इंग्लैंड की हालत ख़राब 54 रन पर गिरे 4 विकेट