दिल्ली: तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले इंग्लैंड के 'लॉर्ड्स' के मैदान पर आज खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर में 3.30 बजे शुरू होगा. टीम इंडिया ने गुरुवार को पहले वनडे मैच में इंग्लैंड को 8 विकेट से मात दी थी. भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा वनडे जीतकर सीरीज अपने नाम करने उतरेगी. पहले मैच के बाद अब उनके पास यह सीरीज जीतने का बेहतरीन मौका है. भारत ने हाल ही में इंग्लैंड को तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 2-1 से हराया था. बता दें कि भारतीय टीम ने जनवरी 2016 के ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद से द्विपक्षीय वनडे सीरीज नहीं गंवाई है. आज दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच के जरिए इंग्लैंड दौरे पर एक और सीरीज अपने नाम करना चाहेगी.
टीमें इस प्रकार है- भारत
विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, महेन्द्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, सुरेश रैना, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, श्रेयस अय्यर, सिद्धार्थ कौल, अक्षर पटेल, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार.
इंग्लैंड
इयोन मोर्गन (कप्तान), जेसन राय, जॉनी बेयरस्टा, जोस बटलर, मोईन अली, जो रूट, जैक बॉल, टॉम कुरेन, एलेक्स हेल्स, लियाम प्लंकेट, बेन स्टोक्स, आदिल राशिद, डेविड विली, मार्क वुड.
देखें VIDEO : पुरुष और महिला क्रिकेटर्स की सैलरी का यह राज नही जानते है आप ?
VIDEO : 21वीं सदी में जन्मी भारत की 'स्वर्णपरी' हिमा ने स्थापित किया नया कीर्तिमान
लॉर्ड्स के हीरो मोहम्मद कैफ ने कहा क्रिकेट को अलविदा