नई दिल्ली: पहली बार फाइनल में जगह बनाने की कवायद में लगी भारतीय महिला क्रिकेट टीम गुरुवार को यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर होने वाले ICC महिला टी-20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड से टकराने के लिए तैयार है. किन्तु बारिश के कारण मैच के टॉस में देरी हो रही है. ICC के नियमों के अनुसार मैच में फैसले के लिए 10-10 ओवर के मैच का होना अनिवार्य है.
ऐसे में सुबह 11:06 बजे तक टॉस का होना जरुरी है. यदि 11:06 बजे तक टॉस नहीं हो पाता तो ICC के तय मानकों के आधार पर मैच के परिणाम पर फैसला लिया जाएगा. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के उस आग्रह को ठुकरा दिया है, जिसमें उसने महिला टी-20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे रखने का आग्रह किया था. ICC महिला टी-20 विश्व कप में गुरुवार को दो सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे.
बता दें कि दूसरे सेमीफाइनल में मेजबान ऑस्ट्रेलिया का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा. गुरुवार को दूसरे सेमीफाइनल मैच के दौरान भी बारिश की आशंका जाहिर की जा रही है और यदि बारिश की वजह से दोनों सेमीफाइनल मुकाबले रद्द होते हैं तो फिर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड फाइनल में जगह बनाने से चूक जाएंगी. ऐसे में अपने-अपने ग्रुप में टॉप पर रहने की वजह से भारत और दक्षिण अफ्रीका फाइनल में पहुंच जाएंगी.
IPL 2020: चेन्नई सुपरकिंग्स के प्रति धोनी ने जताया आभार, कही ये बड़ी बात
भारतीय टीम के लिए खौफ बना यह पेसर, अब ऑस्ट्रेलिया की बारी
मैदान में छाए हार्दिक पांड्या, 37 गेंदों में जड़ा शतक