India vs New Zealand 3rd T20I : इंडिया ने हैमिल्टन में खेला गया तीसरा टी-20 मैच सुपरओवर में जीत हासिल कर ली है. वहीं पांच मैच की टी-20 सीरीज में लगातार तीन मैच जीतकर विराट सेना ने न सिर्फ श्रृंखला में 3-0 की अजेय बढ़त बनाई बल्कि न्यूजीलैंड में इतिहास भी रच दिया है. वहीं यह पहला मौका है जब इंडियन क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड में कोई टी-20 सीरीज जीती है.
जानकरी के लिए हम आपको बता दें कि इस मैच में टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 179/5 का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में मोहम्मद शमी की धारदार गेंदबाजी के बूते टीम इंडिया ने कीवियों को भी इतने ही स्कोर में रोक दिया. स्कोर टाई होने के बाद मैच सुपर ओवर में गया. जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए विलियमसन और गप्टिल ने 17 रन बनाए. छह गेंदों पर जीत के लिए भारत को 18 रन की जरूरत थी. रोहित शर्मा ने एक बार फिर 'हिटमैन' अवतार लेते हुए आखिरी दो गेंदों में मैच भारत को जिताया.
वहीं यदि हम बात करें रोहित शर्मा कि तो 40 गेंदों में छह चौके और तीन छक्के की मदद से 65 रन बनाने वाले रोहित शर्मा ही सुपर ओवर में टीम इंडिया की जीत के असल सूत्रधार थे. भारत को आखिरी दो गेंदों पर जीत के लिए 10 रन चाहिए थे. रोहित ने लगातार दो छक्के लगाकर भारत को जीत दिला दी. मैच के बाद हिटमैन ने खुलासा किया कि उन आखिरी दो गेंदों के दौरान मैं सिर्फ स्थिर रहना चाहता था. मेरी कोशिश थी कि इन दो गेंदों पर अपना सर्वश्रेष्ठ खेलूं.
Ind Vs NZ : न्यूज़ीलैंड को एक गेंद पर चाहिए था बस एक रन, फिर कप्तान कोहली ने बनाई ये रणनीति
Ind Vs NZ: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा रोहित शर्मा का 'विजयी' छक्का, आप भी देखें Video
फुटबॉल खिलाड़ी बलवंत बने ICL 6 के चैम्पियन, ATK को पहुँचाया शीर्ष पर