ऑकलैंड: टी 20 श्रृंखला में 5-0 से शिकस्त झेलने के बाद न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया के खिलाफ वनडे श्रृंखला में शानदार वापसी की है. मेजबान टीम ने हैमिल्टन के बाद ऑकलैंड में हुए एक दिवसीय मुकाबले में भी शानदार जीत दर्ज की है. शुरुआती दो मैचों में जीतने के बाद न्यूजीलैंड टीम के कार्यवाहक कप्तान टॉम लाथम ने दूसरे एक दिवसीय मैच में जीत मिलने के बाद टीम की सराहना की है.
न्यूजीलैंड ने दूसरे वनडे में भारत को 22 रनों से मात दी थी. मैच के बाद लाथम ने कहा कि, "यह बेहतरीन जीत है. पिछले मैच में बल्लेबाजों ने हमें जीत दिलाई थी जबकि इस मैच में गेंदबाजों ने अहम् भूमिका निभाई है." दूसरे वनडे में मिली जीत हालांकि एकतरफा नहीं थी क्योंकि रवींद्र जडेजा और नवदीप सैनी टीम इंडिया को जीत की ओर ले जा रहे थे. काइल जैमीसन ने सैनी को पवेलियन भेज न्यूजीलैंड को मैच में वापस ला दिया. लाथम ने कहा कि, "यदि आप जल्दी विकेट ले लेते हो तो आप हमेशा मैच में होते हैं. अंत में हमारे लिए जो साझेदारी हुई वो बेहद अहम थी."
हालांकि लॉथम अपनी टीम की जीत पर तब तक आश्वस्त नहीं थे जब तक भारत का अंतिम विकेट नहीं गिरा था. उन्होंने कहा कि, "मैं अंतिम विकेट तक संतुष्ट नहीं था. मैं गेंदबाजों को बदल रहा था. वह लगातार वापसी करते रहे और काइल ने डेब्यू में शानदार प्रदर्शन किया."
Bushfire Bash: लारा-पोंटिंग ने बल्ले ने मचाया तूफ़ान, फिर वॉटसन-सायमंड्स ने बिखेरा जलवा
केप टाउन स्टेडियम में फेडरर-नडाल का चैरिटी मैच देखने पहुंचे 50 हजार से अधिक लोग
टाटा ओपन 2020: जिरी वेस्ले अपने शानदार प्रदर्शन के चलते पहुंचे सेमीफइनल में...