नई दिल्ली : चैंपियन ट्रॉफी का आज भारत-पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मैच होने वाला है. इस मैच को लेकर दोनों देशो की टीम तैयार है. मैच का रोमांच इस कदर है कि क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले टीम इंडिया के पूर्व खिलाडी सचिन तेंदुलकर खुद इस मुकाबले में कॉमेंट्री करते हुए नज़र आएंगे. भारत पाकिस्तान मैच के दौरान सचिन की कमेंट्री फैंस के रोमांच को दौगना करेगी.
एक तरफ विराट सेना पाकिस्तान को हराकर चैंपियन ट्रॉफी में विजयी आगाज करने के लिए मैदान में उतरेगी. वही पाकिस्तान भी आत्मविश्वास से लबरेज है और भारतीय टीम को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार है. यह मुकाबला बस थोड़ी ही देर में दोपहर 3 बजे से बर्मिंघम में खेला जाएगा. इस मैच का इंतजार दोनों देशो की आवाम के साथ दुनियाभर के लोगो को है. लिहाजा यह इस टूर्नामेंट का सबसे रोमांचक मुकाबला है. वही इस मैच से पहले तमाम सुरक्षा के इतंजाम कर लिए गए है.
खबरों के मुताबिक विदेश में हो रहे आतंकी हमलो को देखते हुए इस मैच पर आतंकी हमले की भी आशंका है तो वही दूसरी और यह मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक बर्मिंघम में मैच के दौरान बारिश होने के आसार है . अगर चैंपियन ट्रॉफी के आंकड़े पर नज़र डाले तो पाकिस्तान का पलड़ा भरी दिखाई दे रहा है. क्योकि दोनों टीम के बीच चैंपियन ट्रॉफी के अभी तक 3 मुकाबले हुए जिसमे पाकिस्तान ने 2004 और 2009 में 2 मैच जीते है. वही 2013 में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीता है.
अलर्ट पर बर्मिंघम एजबैस्टन क्रिकेट ग्राउंड, कड़ी सुरक्षा के बीच होगा INDvsPAK मैच
INDvsPAK : हाईवोल्टेज मैच में भारत से कमजोर है पाकिस्तान : अफरीदी
विवाद नहीं बल्कि इंडिया-पाकिस्तान मैच से पहले मस्ती करते दिखे कुंबले-कोहली