आज से नागपुर में भारत और श्रीलंका के बीच हो रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला है. कोलकाता में पहला मैच तो ड्रा रहा था लेकिन आज दोनों ही टीम जीत के ईरादे से मैदान में उतरेंगी. हाल ही में टॉस हुआ है जिसमे श्रीलंका के कप्तान दिनेश चंडीमल ने टॉस जीत लिया है और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. मैच 9:30 से शुरू हो जायेगा. कोलकाता में बारिश और ख़राब मौसम सबसे ज्यादा मैच के लिए बाधक बन गया था. शाम होने से पहले ही रौशनी भी कम हो जाती थी जिस वजह से खिलाड़ियों को खेलने में दिक्कत आती थी.
लेकिन नागपुर में मौसम भी अच्छा है और पिच भी अच्छी है जो गेंदबाजों के लिए बेहतर साबित होगी. और भारत के कप्तान विराट कोहली ने खुद कहा था कि, "यह अच्छी पिच लग रही है. पहले दो दिन यह तेज गेंदबाजों की मददगार साबित होगी."
दोनों टीमें इस प्रकार हैं....
भारत: विराट कोहली ( कप्तान), केएल राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, ईशांत शर्मा, विजय शंकर, कुलदीप यादव और रोहित शर्मा .
श्रीलंका: दिनेश चंदीमल( कप्तान ), एंजेलो मैथ्यूज, दिमुथ करुणारत्ने , निरोशन डिकवेला, धनंजय डिसिल्वा, सुरंगा लकमल, दासुन शनाका, विश्वा फर्नांडो, लाहिरू गमागे, लक्षण संदाकन, सदीरा समरविक्रमा, दिलरुवान परेरा और रोशन सिल्वा.
न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में
चंडीमल को उम्मीद है कि नागपुर में होगा कुछ 'चमत्कार'
आज जीत के ईरादे से उतरेगी कोहली की 'सेना'
सऊदी अरब- फुटबॉल कोच एडगाडरे बाउजा को पद से हटाया