नई दिल्ली- भारत ने विदेशी धरती पे किसी टीम को 9-0 से पहली बार हरा कर इतिहास में अपना नाम दर्ज करवा दिया है. भारत ने श्रीलंका दौरे पर 43 दिन बिताए इस बीच तीन सीरीज खेली गई. तीन टेस्ट मैचों की सीरीज , पांच वनडे अंतर्राष्ट्रीय ,और एक मात्र टी-20 मैच ऐसी कुल तीन सीरीज खेली भारत ने और तीन फॉर्मेट में शानदार जीत दर्ज की इससे पहले भारत ऐसा कभी नही कर सका है. श्रीलंका टीम को तीनो फॉर्मेट में एक भी मैच जीतने नहीं दिया जो ये दर्शाता है की भारतीय टीम कितनी मजबूत है.
ऑस्ट्रेलिया को किया पीछे दिखाया आयना-
भारत से पहले ऑस्ट्रेलिया ने भी 9 - 0 से पाकिस्तान को हराया था लेकिन उन्होंने अपने घर में ही हराया था. पर भारत एक ऐसी टीम है जिसने विदेशी धरती पर 9 - 0 सीरीज जीती है. इससे भारत ने ऑस्ट्रेलिया को आयना दिखा दिया है. क्योंकि भारत और ऑट्रेलिया के बीच भी सीरीज होना है. ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर 17 सितंबर से 13 अक्टूबर के दौरान 8 मैच (5 वनडे और 3 टी-20) खेलने जा रही है.
ऐसा जीता भारत ने श्रीलंका दौरा-
टेस्ट सीरीज
1. भारत 304 रनों से जीता
2.भारत पारी और 53 रनों से जीता
3.भारत पारी और 171 रनों से जीता ,प्लेयर ऑफ द सीरीज- शिखर धवन, 358 रन, 89.50 एवरेज
वनडे सीरीज
4.भारत 9 विकेट से जीता
5.भारत 3 विकेट से जीता
6. भारत 6 विकेट से जीता
7.भारत 168 रनों से जीता
8.भारत 6 विकेट से जीता प्लेयर ऑफ द सीरीज- जसप्रीत बुमराह, 5 मैच 15 विकेट, एवरेज 11.26
9. भारत 7 विकेट से जीता मैन ऑफ द मैच विराट कोहली, 82 रन
INDIA VS SRILANKA T20: भारत के 82 रन पर हुए 2 विकेट
ऑस्ट्रेलिया में प्रेग्नेेंट महिला को भारतीय ने मारी कार से टक्कर, 2 साल की जेल
उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्रों ने ठुकराया योगी सरकार का प्रस्ताव
India vs Srilanka T20: श्रीलंका ने भारत को दिया 171 रनों का लक्ष्य
न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में