नई दिल्ली : भारत और श्रीलंका के बीच ओवल में अबसे थोड़ी देर में मुकाबला शुरू होने जा रहा है. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच जीतकर विजय आगाज करने वाली टीम इंडिया इस समय बेहतरीन फार्म में हो और आत्मविश्वास से लबरेज नज़र आ रही है. श्रीलंका के खिलाफ आज भारत का दूसरा मुकाबला है. भारतीय टीम इस समय सेमीफइनल में पहुंचने से एक कदम दूर है. लिहाजा भारत की कोशिश होगी कि यह मुकाबला जीतकर सेमीफइनल में पहुंचे.
वही मौसम विभाग के मुताबिक ओवल मैदान पर भारत और श्रीलंका मैच पर संकट के बदल मंडरा रहे है. मैच के दौरान बारिश होने के आसार है. टीम इंडिया के लगभग सभी खिलाडी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे है. ओपनर रोहित शर्मा और शिखर धवन का फॉर्म मेंव् वापसी करना भारत के लिए अच्छे संकेत है . पाकिस्तान के खिलाफ 91 और धवन ने 68 रन बनाए थे. दोनों ने पहले विकेट के लिए 136 रन की बड़ी साझेदारी की थी जिसने पाकिस्तान के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी. वही कप्तान विराट कोहली और युवराज भी शानदार फार्म में है.
गेंदबाजी की बात करे तो टीम इंडिया के पेस गेंदबाज इस समय बेहतरीन लय में है. पाकिस्तान के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार ,उमेश यादव और हार्दिक पांड्या ने कमाल का प्रदर्शन किया. बुमराह कि भूमिका डेथ ओवर में अहम् मानी जाती है. इंडिया की दमदार गेंदबाजी की वजह से श्रीलंका के खिलाफ स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के वापसी होना तय नहीं है.
भारत : रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), युवराज सिंह, एमएस धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव.
श्रीलंका : असेला गुणारत्ने, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), दिनेश चंडीमल, चमारा कपुगेदरा, एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), तिसारा परेरा, सीकुगे प्रसन्ना, नुवान प्रदीप, लक्षण संदकन , लसिथ मलिंगा और नुवान कुलाशेखरा.
सहवाग ने अश्विन से कहा- मै ऑफ स्पिनर को गेंदबाज नहीं मानता
भारत मुझे अफोर्ड नहीं कर सकता, इस मुद्दे पर सफाई देते हुए वॉर्न ने ट्ववीट किया
श्रीलंका को लगा बड़ा झटका, टीम के कप्तान नहीं कर पाएंगे गेंदबाजी