इंडिया को लगा चौथे दिन का पहला झटका

इंडिया को लगा चौथे दिन का पहला झटका
Share:

टेस्ट सीरीज के चलते भारत को पहला झटका लग चूका है. श्रीलंकाई कप्‍तान दिनेश चंदीमल (164) और एंजेलो मैथ्‍यूज (111) के शतकों की मदद से श्रीलंका टीम ने तीसरे टेस्‍ट मैच में भारत के खिलाफ फॉलोआन तो टाल लिया लेकिन हार का खतरा बरकरार है. तीसरे दिन का खेल समाप्‍त घोषित किए जाते समय श्रीलंका का स्‍कोर 9 विकेट पर 356 रन था. चौथे दिन श्रीलंका की पहली पारी  373 रन बनाकर पर समाप्‍त हुई. पहली पारी के आधार पर भारत को 163 रन की बढ़त हासिल हुई है जिसमे पहली पारी सात विकेट पर 536 रन बनाकर घोषित की थी. जवाब में भारत की दूसरी पारी प्रारंभ हो गई है. 2.3 ओवर के बाद स्‍कोर एक विकेट खोकर 11  रन है. मुरली विजय (9) आउट होने वाले बल्‍लेबाज हैं.  शिखर धवन और अजिंक्‍य रहाणे 1-1 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

चौथे दिन का पहला ओवर तेज गेंदबाज मो. शमी ने फेंका जिसमें दिनेश चंदीमल ने 150 रन पूरे किए. 9 विकेट गिरने के बाद स्‍कोर को बढ़ाने की पूरी जिम्‍मेदारी श्रीलंका टीम के कप्‍तान ही ने निभाई. दिनेश चंदीमल आखिरकार 164 रन (21 चौके, एक छक्‍का) बनाने के बाद ईशांत शर्मा की गेंद पर आउट हुए. लक्षन संदाकन बिना कोई रन बनाए नाबाद रहे. भारत के लिए ईशांत शर्मा और रविचंद्रन अश्विन ने तीन-तीन विकेट लिए. तीसरे दिन मैथ्‍यूज ने 111 रन बनाए जबकि दिनेश चंदीमल 147 रन बनाकर नाबाद थे. एक समय श्रीलंका टीम भारतीय स्‍कोर के आसपास पहुंचने की ओर बढ़ती नजर आ रही थी लेकिन आखिरी सेशन में जल्‍दी-जल्‍दी पांच विकेट गिरने से उसके कदमों पर ब्रेक लग गया. भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी 7 विकेट पर 536 रन बनाने के बाद घोषित की थी. कप्‍तान विराट कोहली के दोहरे शतक (243) और ओपनर मुरली विजय के 155 रन की बेहतरीन पारी की बदौलत भारत इस स्‍कोर तक पहुंचा था.

0-1 (करुणारत्‍ने, 0.1), 14-2 (डिसिल्‍वा, 5.1), 75-3 (परेरा, 18.4), ,256-4 (मैथ्‍यूज, 97.6), ,317-5 (समरविक्रमा, 116.4), 318-6 (रोशन सिल्‍वा, 117.4), 322-7 (डिकवेला, 119.2),,343-9 (गमागे, 126.5),,373-10 (चंदीमल, 135.3)

न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में

सिंह ब्रदर्स ने सराहा कपिल शर्मा का काम

शील्ड के लिए हो सकती है अच्छे दिनों की शुरूआत

मैंने लंबी पारियां खेलना चेतेश्वर से सीखी है- विराट

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -