सार्क में अड़ंगा, पाक को भारत ने डांटा

सार्क में अड़ंगा, पाक को भारत ने डांटा
Share:

नई दिल्ली :  सार्क की पहल में अड़ंगा डालने के लिये भारत ने पाकिस्तान को डांटा है। पाकिस्तान से यह कहा गया है कि वह सार्क की पहल में अड़ंगा लगाकर उसे फेल करने का प्रयास न करें। मालूम हो कि पाकिस्तान सार्क का सदस्य नहीं है, लेकिन बावजूद इसके वह सार्क की पहल में बाधा उत्पन्न कर उसे फेल करने में लगा हुआ है।

विदेश मंत्रालय के सचिव एस. जयशंकर ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है कि यदि पाकिस्तान का यही रूख रहा तो भारत पाकिस्तान के बिना एक अन्य संगठन बना सकता है। बताया गया है कि जयशंकर ने संगठन का खाका भी पेश किया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय सहयोग के कुछ मूलभूत मानकों का पालन करने की जरूरत है, हालांकि जयशंकर ने पाकिस्तान का सीधे तौर पर नाम नहीं लिया।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान क्षेत्रीय सदस्य बनने की बात तो करता है लेकिन क्षेत्रीय कारोबार करने की इजाजत न देने की भी धमकी देता है तो फिर इसका अर्थ क्या लेना चाहिये। जयशंकर ने भारत और पाकिस्तान के बीच मुद्दों को हल करने के लिये किसी अन्य देश की दखलअंदाजी पर भी आपत्ति दर्ज कराई है।

नेपाल बोला सार्क देश अपने क्षेत्र में आतंकवाद न पनपने दे

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -