नई दिल्ली. विज्ञान ने कितनी तरक्की कर ली है, यह इस बात से साफ नजर आता है, इसरो अंतरिक्ष में अब तक की सबसे बड़ी छलांग लगाने वाला है. यह कार्य भारतीय अनुसन्धान क्षेत्र में एक नया इतिहास बनाएगी. इससे भारत अरबो डॉलर के स्पेस लांच मार्केट का सबसे बड़ा नाम और खिलाडी बन जाएगा.
भारत की स्पेस एजेंसी इसरो बुधवार को स्पेस लॉच मार्केट में बड़ा कदम रखने जा रहा है, भारत एक बार में वक साथ 104 सेटलाइट लांच करने वाला है. बात दे की अब तक ये रिकॉर्ड रूस की स्पेस एजेंसी आरएसए के नाम पर था, रूस ने 2014 में एक बार में 37 सेटेलाइट लांच कर चूका है.
भारत द्वारा होने वाली सेटे लाइट लॉन्चिंग में तीन भारत के सेटे लाइट और बाकि 101 विदेशी है. इसमें 96 सेटे लाइट सिर्फ अमेरिका के है, इसके अलावा cartosat सेटेलाइट इसरो द्वारा बनाया सेटेलाइट है, जिसका लक्ष्य पृथ्वी की हाई रेसॉल्यूशन इमेज तैयार करना है. इसमें हाई क्वालिटी के कैमरा लगे हुए है. यह जमीं पर होने वाली किसी भी गतिविधि के बारे में बारीकी से जाँच कर सकता है. एक्सपर्ट cartosat को तीसरी आँख और आकाश में भारत की आंख भी कह कर बुला रहे है.
ये भी पढ़े
उपग्रह के माध्यम से करेगा चीन अब रात में निगरानी
Video : ISRO एक साथ 104 सैटेलाइट को लांच कर बनाएगा वर्ल्ड रिकॉर्ड
जल्द 103 उपग्रहों को एक साथ लांच करेगा इसरो