अभी कुछ समय पहले ही भारतीय पहलवानों ने चीन के ताइजुंग में चल रही एशियाई अंडर-15 कुश्ती चैंपियनशिप के दूसरे दिन छह स्वर्ण पदक जीत चुके है. जंहा विश्व कैडेट चैंपियन कोमल ने (39 किग्रा) स्वर्ण जीतकर शुरुआत कर चुके है. जंहा कोमल के अलावा लड़कियों के वर्ग में सलोनी (33 किग्रा) और बबली (36 किग्रा) ने भी सोने के तमगे पर अपना कब्ज़ा किया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बात की पुष्टि की गई है कि भारतीय लड़कों ने फ्रीस्टाइल में दूसरे दिन भी वर्चस्व कायम किया है. जंहा आकाश ने 48 किलोग्राम भारवर्ग में जापान के डाइकी ओग्वा को 8-3 से हराकर जीत हासिल की. पदार्पण कर रहे उदित कुमार ने 57 किलोग्राम भारवर्ग में भारत को रजत पदक दिलाया.
यदि हम बात करें सूत्रों कि तो कपिल ने 52किलोग्राम भारवर्ग में कपिल ने कांस्य पदक जीता. भारतीय टीम में शामिल सभी छह फ्री-स्टाइल पहलवानों ने पदक अपने नाम किये जिससे भारत टीम रैंकिंग सूची में 125 अंकों के साथ पहले स्थान पर बने हुए है.
Ind Vs Ban Test : कोहली-रहाणे ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास, सचिन-सौरव को भी छोड़ा पीछे
पाकिस्तान के स्टार महिला क्रिकेटर सना मीर ने क्रिकेट को कहा अलविदा