भारत और बांग्लादेश के बीच हैदराबाद में खेले गए एक मात्र टेस्ट मैच को भारत ने जीत लिया है. भारत ने यह मैच 209 रनों से जीता. भारत के द्वारा दिए गए 459 रन के जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम 250 रनों पर आउट हॉप गई. भारत की ओर से जडेजा व आश्विन ने 4-4 और इशांत शर्मा ने 2 विकेट लिए. बांग्लादेश की ओर से महमुदुल्लाह ने सबसे ज्यादा 64 रन बनाए, बाकि और कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया.
बांग्लादेश ने आज कल के स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 103 रन से आगे खेलते हुए हर थोड़े अंतरराल में विकेट खोए. शाकिब अल हसन कल के स्कोर 21 रन में मात्र एक रन जोड़कर 22 रन बनाकर आउट हो गए, वहीं मुशफिकुर रहीम 23 रन बनाकर आउट हुए. महमुदुल्लाह ने जरूर अच्छी पारी खेली, लेकिन उसे वह बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए. महमुदुल्लाह 64 रन बनाकर आउट हुए. इनके अलावा सब्बीर रहमान ने 22 रन बनाए. मेहँदी हसन मिराज़ (23 रन), ताइजुल इस्लाम (6 रन), तास्किन अहमद (1 रन) भी कुछ खास नहीं कर पाए.
गौरतलब है कि कल बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी 388 रन पर खत्म की, जिससे भारत को पहली पारी के आधार पर 299 रन की बढत हासिल हुई. हालांकि भारत ने बांग्लादेश को फॉलोऑन न देते हुए कल अपनी दूसरी पारी शुरू की और 29 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाकर पारी घोषित कर दी और बांग्लादेश को 459 रन का मुश्किल लक्ष्य दिया. बता दे कि भारत ने पहली पारी में 687 रन बनाए थे. इस पारी के दौरान कप्तान विराट कोहली ने 204 रन, मुरली विजय 108 रन और साहा ने नाबाद 106 रन बनाए थे.
आपको पता है कैसे बनती है क्रिकेट बॉल्स, चलिए हम दिखाते है कैसे बनाते है इन्हें ?
ब्लाइंड टी-20 वर्ल्ड कप जीतने पर मोदी और सचिन- सहवाग ने दी बधाई