नई दिल्ली -भारत-श्रीलंका के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने एक पारी और 53 रन से मैच जीत लिया है .भारत की तरफ से इस इनिंग में रविंद्र जड़ेजा ने सबसे ज्यादा सात विकेट लिए ,तो 1 -1 विकेट उमेश यादव ,आर अश्विन ,पांडिया ने लिए .
भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन श्रीलंका ने फॉलोऑन खेलते हुए दूसरी इनिंग में 10 विकेट खोकर 386 रन ही बना पाए .जिससे वो एक पारी और 53 रनो से दूसरा टेस्ट मैच गवा बैठे .जिससे भारत तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की बढ़त लेते हुई सीरीज भी जीत ली है. इससे पहले मैच के तीसरे दिन भारत ने मेजबान टीम को पहली इनिंग में 183 रन पर समेट दिया था और फॉलोऑन खिलाने का फैसला किया.
भारत ने पहली इनिंग में 622/9 रन बनाए थे. दूसरी इनिंग में श्रीलंका की शुरुआत तो अच्छी नहीं रही, लेकिन दूसरे विकेट के लिए मेंडिस और गुणारत्ने ने 191 रन जोड़कर टीम को मुसीबत से निकाल लिया लेकिन भारतीय बल्लेबाज एक के बाद एक झटके देते रहे जिससे कोई बड़ी साझेदारी नहीं हो पाई ,भारत के रविंद्र जड़ेजा ने श्रीलंका के 7 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई तो पांडिया ,उमेश और अश्विन ने 1 - 1 बल्लेबाजों को चलता किया
दूसरी इनिंग में श्रीलंका का स्कोर बोर्डः
श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने ने 307 गेंद का सामना करते हुए 141 रन बनाये उनको जड़ेजा ने आउट किया दिनेश चांदीमल ने 2 रन ,एंजेलो मैथ्यूज ने 36 रन ,दिलरुवान परेरा ने 4 रन ,धनंजय डिसिल्वा ने 17 रन ,कुसल मेंडिस ने 110 रन उनको पंड्या ने आउट किया निरोशन डिकवेला ने 31 रन ,मलिंडा पुष्पकुमार ने 16 रन बनाये , रंगना हेररथ 17 और नुवान प्रदीप 1 रन बना के नॉट आउट रहे
IND vs SL Live : श्रीलंका का चौथा विकेट गिरा, करुणारत्ने की सेंचुरी
रूस ने बताया भारत चीन के बीच विवाद में जवाबदार है चीन
हिमाचल में सुषमा वर्मा बनेंगी डीएसपी
पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की कप्तान सना मीर ने दी पाकिस्तान कोच को चेतावनी