नई दिल्ली -भारत और श्रीलंका के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज चल रही है.इस सीरीज का पहला मुकाबला रानगिरि दम्बुल्ला इंटरनेशनल स्टेडियम , दाम्बुला में अब से कुछ ही देर बाद खेला जायेगा.इसमें भारत ने टॉस जीत लिया है और मेजबान टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है.
भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का यह पहला मुकाबला है इसमें दोनों ही टीम जीत कर एकदूसरे पर दबाव बनाने की कोशिश करेगा. भारत टेस्ट सीरीज जीत कर उत्साहित है,और उसके सभी खिलाडी अच्छे फॉर्म में लग रहे है.दूसरी और श्रीलंका की टीम भी अपने घर में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगा.
इस मैच में मनीष पांडे और राहणे को जगह नहीं मिला पाई है जबकि केदार जादव को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है.गेंदबाजो में अक्षर पटेल ,युजवेंद्र चहल को मौका दिया गया है.
दोनों टाइम इस प्रकार है
श्रीलंका टीम -
निरोशन दिखवेल्ला (wk), दनुष्का गुणतिलक , कुसल मेंडिस , उपुल थरंगा (c), अंगेला माथूस , चमड़ा कपुगेदरा , वाणिदु हसारंगा , तीसरा पेरेरा , लक्षण संदकं , विश्व फर्नांडो , लसिथ मलिंगा
भारतीय टीम-
रोहित शर्मा , शिखर धवन , Virat कोहली (c), लोकेश राहुल , MS धोनी (wk), केदार जाधव , हार्दिक, अक्षर पटेल , भुवनेश्वर कुमार , जसप्रीत बुमराह ,
विराट कोहली दांबुला वनडे मैच में इन खिलाड़ियों को दे सकते है मौका
भारतीय फुटबॉल टीम ने जीते लगातार आठ मैच
सत्यनारायण शिमोगा को द्रोणाचार्य अवॉर्ड लिस्ट से किया बाहर
यूपी योद्धाओ को अपने ही घर में हरियाणा स्टीलर्स ने हराया
तेलुगु टाइटंस ने चखा जीत का दूसरा स्वाद, यूं -मुम्बा को 32 -37 से हराया