नई दिल्ली : बीसीसीआई ने जल्द ही नागपुर में होने वाले ईरानी कप के लिए शेष भारत एकादश की कमान अजिंक्य रहाणे को सौंपी है। शेष भारत एकादश का सामना रणजी चैंपियन विदर्भ से होगा। वही उधर इंडिया ए की टीम भी घोषणा कर दी गई है। जिसकी कप्तानी बल्लेबाज लोकेश राहुल करेंगे। इस टीम में और भी कई खिलाडियों को मौका दिया गया है.
T 20 : भारत ने न्यूज़ीलैंड को 7 विकेट से रौंदा, चौके-छक्कों के साथ हुई रिकार्ड्स की बारिश
इंडिया-ए में भी कई अहम बदलाव
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने शेष भारत टीम का ऐलान करने के अलावा इंग्लैंड लॉयंस के साथ होने वाले दूसरे चार दिवसीय अनधिकृत टेस्ट मैच के लिए इंडिया ए की टीम भी घोषित कर दी। इसकी अगुआई लोकेश राहुल करेंगे। इसके अलावा तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर और वरुण एरोन को भी मौका दिया गया है। वही रहाणे ने नेतृत्व में शेष भारत एकादश का सामना रणजी चैंपियन विदर्भ से होगा।
भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया ने घोषित की वनडे और टी20 टीम
ऐसी है दोनों टीमें
इंडिया ए : लोकेश राहुल (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, प्रियांक पंचाल, अंकित बवाने, करुण नायर, रिकी भुई, सिद्धेश लाड, केएस भरत, शाहबाज नदीम, जलज सक्सेना, मयंक मारकंडे, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, वरुण एरोन।
शेष भारत एकादश : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मयंक अग्रवाल, अनमोलप्रीत सिंह, हनुमा विहारी, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, कृष्णप्पा गौतम, धर्मेंद्र सिंह जडेजा, राहुल चाहर, अंकित राजपूत, तनवीर उल हक, रोहित मोरे, संदीप वारियर, रिंकू सिंह, स्नेह पटेल।
हीरो इंडियन सुपर लीग : आज नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी से होगा दिल्ली डायनामोज का मुकाबला
प्रो वॉलीबॉल लीग : अहमदाबाद डिफेंडर्स को हराकर कोच्चि ब्लू स्पाइकर्स ने दर्ज की दूसरी जीत
रणजी ट्रॉफी : फाइनल मुकाबले में जीत के लिए संघर्ष कर रही सौराष्ट्र