Indian Air Force Day: हिंडन एयरबेस पर लड़ाकू विमानों ने दिखाया हैरतअंगेज करतब

Indian Air Force Day: हिंडन एयरबेस पर लड़ाकू विमानों ने दिखाया हैरतअंगेज करतब
Share:

आज शुक्रवार को भारतीय वायुसेना अपना 89वां स्थापना दिवस मना रही है। देश को गौरवान्वित करने वाले इस अवसर पर गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस पर विशाल समारोह हो रहा है। फिलहाल हिंडन एयरबेस पर भारती जेट्स तथा हेलिकॉप्टर्स अपना दमखम दिखा रहे हैं। इससे पूर्व आज वहां वायुसेना के सैनिकों ने हैरान कर देने वाले करतबों के माध्यम से अपना शौर्य दिखाया। हिंडन एयरबेस पर पैराट्रूपर्स ने हैरतअंगेज करतब दिखाए। 

आपको बता दें कि स्वतंत्रता के 75वें वर्ष के अवसर पर इस वर्ष एयर फोर्स डे परेड में 75 जेट्स भाग ले रहे हैं। वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी, नौसेना प्रमुख करमबीर सिंह, सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत भारतीय वायुसेना दिवस के अवसर पर गाज़ियाबाद के हिंडन एयरबेस पहुंचे।

वही आज हिंडन एयरबेस से भारतीय वायुसेना अपनी ताकत दिखाएगी। यहां फ्लाई पास्ट में सुखोई, मिग-29 और राफेल जैसे फाइटर जेट्स अपना शौर्य दिखाएंगे। वही इस बीच भारतीय वायुसेना के 89वें स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने भी ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'एयरफोर्स डे पर वायु योद्धा एवं उनके परिवारों को बधाई। भारतीय वायु सेना साहस, परिश्रम तथा व्यावसायिकता का पर्याय है। उन्होंने चुनौतियों के वक़्त में देश की रक्षा करने के साथ-साथ अपनी मानवीय भावना भी दिखाई है।'

भारत इस दिन देगा विदेशी पर्यटकों को वीजा की अनुमति

आज इन संदेशों से दें वायुसेना दिवस पर वीर जवानों को बधाई

भारतीय वायुसेना को सलाम, पीएम मोदी और राष्ट्रपति कोविंद ने दी 'एयरफोर्स डे' की बधाई

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -