लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में सोमवार को बड़ा हादसा होते-होते बच गया। यहां भारतीय वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान गिरकर ध्वस्त हो गया है। यह हादसा हेतिमपुर के पास आज सुबह हुआ है। जहाँ विमा क्रैश हुआ है, उससे कुछ ही दूरी पर आबादी क्षेत्र है। हादसे से ठीक पहले पायलट ने पैराशूट पहनकर प्लेन से छलांग लगा दी, जिससे उनकी जान बच गई है।
पेट्रोल-डीजल के दामों पर लगा ब्रेक, आज इतने है दाम
बताया जा रहा है कि जैसे ही लड़ाकू विमान क्रैश होकर खेत में गिरा, उसमें आग लग गई। इस लड़ाकू विमान ने गोरखपुर एयरफोर्स बेस से तक ऑफ किया था। भारतीय वायुसेना का कहना है कि हादसे का शिकार हुआ जगुआर लड़ाकू विमान अपने रूटीन मिशन पर निकला था। पायलट सुरक्षित बताया जा रहा है। वहीं आलाकमान ने हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं।
सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपये में दिखी मजबूती
इस हादसे की सूचना और धमाके की आवाज सुनकर स्थानीय ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्र हो गए। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस हादसे का कारण क्या था। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। प्लेन के गिरने के कारण आसपास रहने वाले लोगों में सनसनी फ़ैल गई। घटनास्थल से सामने आई तस्वीरों में काफी दूर से जलते हुए प्लेन का धुआं दिखाई दे रहा है। इस हादसे में किसी के मारे जाने की खबर नहीं है।
खबरें और भी:-
सप्ताह की शुरुआती में गिरावट के साथ खुला बाजार
बजट 2019: जनरल बीमा कंपनियों को 4,000 करोड़ दे सकती है केंद्र सरकार