जयपुर: भारतीय वायुसेना (IAD) ने 7 मार्च को राजस्थान के जैसलमेर के पोखरण रेंज (Pokhran Range) में होने वाले अभ्यास ‘वायु शक्ति’ (Vayu Shakti) को टाल दिया है. एक अधिकारी ने शनिवार को इस संबंध में जानकारी दी है. जानकारी के मुताबिक, पीएम नरेंद्र मोदी भी इस कार्यक्रम में आने वाले थे. पोखरण में होने वाले युद्धाभ्यास में 148 फाइटर जेट अपना युद्ध कौशल दिखाने वाले थे.
बता दें कि राजस्थान के पोखरण की रेगिस्तानी रेत में हर तीन वर्षों में इंडियन एयरफोर्स अपना दमखम दिखाती है. इंडियन एयरफोर्स दुनिया की चौथी सबसे बड़ी वायुसेना है. इस युद्धाभ्यास में पहली बार राफेल फाइटर जेट भी उड़ान भरने वाले थे. वहीं वायुसेना 120 डिग्री स्वीप में 1.5 से 3 किमी के रेगिस्तानी हिस्से को उड़ान के दौरान निर्धारित किए गए लक्ष्यों को हिट करना था. जिनमें बारूद के ढेर, टैंक काफिले, पुल, वाहन और हवाई समेत अन्य पारंपरिक टारगेट बनाए गए हैं.
ये आयोजन पिछली दफा 2019 में हुआ था. इस युद्धाभ्यास में 148 विमान शामिल होने वाले थे. इसमें 109 लड़ाकू विमान, 24 हेलीकॉप्टर होना वाले थे. वहीं जगुआर लड़ाकू विमान, सुखोई-30 लड़ाकू विमान, मिग-29 लड़ाकू विमान, तेजस लड़ाकू विमान और अन्य विमान ‘वायुशक्ति युद्धाभ्यास-2022’ में अपनी ताकत दिखाने वाले थे.
तेज रफ़्तार पिकअप वाहन ने स्कूल जा रहे तीन बच्चों को रौंदा, एक की मौत, दो की हालत गंभीर
यूक्रेनी महिला की पीएम मोदी से अपील - 'हमारे देश को बचा लीजिए, वे शांति के लिए लड़ रहे'
जम्मू कश्मीर में बड़ा हादसा, कार खाई में गिरने से 5 लोगों की दर्दनाक मौत.. 1 की हालत गंभीर