क्वार्टर फाइनल में पहुंचे भारतीय-अमेरिकी गोल्फर अमन गुप्ता

क्वार्टर फाइनल में पहुंचे भारतीय-अमेरिकी गोल्फर अमन गुप्ता
Share:

भारतीय-अमेरिकी गोल्फर अमन गुप्ता ने 120वीं यूएस एमेच्योर चैंपियनशिप के अंतिम 32 व प्री-क्वार्टर फाइनल में जीत हासिल कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. उन्होंने अंतिम 32 में जोनाथन याऊन जबकि अंतिम सोलह में सैम बेनेट को परजीत कर व दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित एमेच्योर टूर्नामेंटों में से एक के क्वार्टर फाइनल में स्थान पक्का कर लिया है.

दुनिया के दूसरे नंबर की रिकी कास्टिलो के अंतिम समय में हटने से 21 वर्ष के अमन गुप्ता को खेलने को अवसर मिला है. वर्ल्ड रैंकिंग में 5 सौवें स्थान पर काबिज गुप्ता का क्वार्टर फाइनल में मुकाबला 43वीं रैकिंग के प्लेयर माइकल थोर्बजोनसेन से होने वाला है.

आपको बता दें की भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने पांच महीने के बाद वापसी करते हुए विंधाम चैंपियनशिप के पहले दौर में गुरुवार को एक अंडर 69 का कार्ड खेल लिया हैं, जबकि ख़राब मौसम के कारण अर्जुन अटवाल का मैच पूरा नहीं हो पाया. ख़राब मौसम के कारण खेल रुकने के समय अटवाल का स्कोर  2 अंडर था. वहीं, कुल 33 खिलाड़ियों का खेल पूरा नहीं हो पाया है. लाहिड़ी 2 बर्डी व एक बोगी की मदद से संयुक्त रूप से 67वें स्थान पर हैं. इस खिताब को साल 2010 में जीतने वाले अटवाल का 16वें होल पर चार अंडर का स्कोर प्राप्त था, लेकिन वह 17वें होल में डबल बोगी कर गए व उनका स्कोर अब 2 अंडर में चल रहे है.  

ISL के तीन जगहों पर होंगे मुकाबले, गोवा करेगा मेजबानी

सिमोना हालेप ने अपने नाम किया 21वां डब्ल्यूटीए का खिताब

भारतीय तैराकों का दुबई में शुरू होगा दो महीने का अभ्यास

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -