पत्थरबाजी के विरूद्ध कार्रवाई में गई 2 की जान, स्कूल काॅलेज हुए बंद

पत्थरबाजी के विरूद्ध कार्रवाई में गई 2 की जान, स्कूल काॅलेज हुए बंद
Share:

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में पत्थरबाजी को लेकर सुरक्षाबलों की कार्रवाई में 2 नागरिकों की मौत हो जाने के बाद श्रीनगर के कुछ भागों में प्रतिबंध लगा दिया गया। अधिकृत व्यक्ति ने मीडिया में जानकारी दी कि पुलवामा और शोपियां में कुछ लोग पथराव कर रहे थे। ऐसे में सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की। इस कार्रवाई में दो युवक ओवैस शफी और मोहम्मद सईद भट्ट मारे गए।

काकापोरा में शफी को छर्रे लग गए थे। घायल अवस्था में उसे एसएमएचएस चिकित्सालय ले जाया गया। मगर उसे बचाया नहीं जा सका। दूसरा युवक शापियाॅं में गोलीलगने से घायल हो गया। चिकित्सालय में उपचार के दौरान उसने रविवार की रात को दम तोड़ दिया।

इस मामले में पुलिस अधिकारी ने कहा कि करीब 5 पुलिस थाना क्षेत्र में प्रतिबंध लगा दिया गया है। उनका कहना है कि नौहट्टा, रैनाबाड़ी,खानयार, एमआर गंज व सफाकदल पुलिस थाना क्षेत्र को प्रतिबंधित कर दिया गया है। क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए कश्मीर विश्वविद्यालय, इस्लामिक यूनिवर्सिटी आॅफ साईंस एंड टेक्नोलाॅजी में आयोजित होने वाली परीक्षाऐं स्थगित कर दी गई हैं। स्कूल और अन्य शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया गया है।

संविधान के अनुच्छेद 370 को लेकर केंद्र सरकार से SC ने मांगा जवाब

पुलवामा के त्राल में तीन आतंकी हुए ढेर

जम्मू कश्मीर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में 2 जवान शहीद, 3 घायल

 

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -