कुपवाड़ा : जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन क्षेत्र में LOC के पास सेना ने बड़ा अभियान चलाते हुए 4 घुसपैठियों को मुठभेड़ में मार गिराया। हालांकि अभी सुरक्षा बलों द्वारा क्षेत्र में सर्चिंग की जा रही है। सेना क्षेत्र में मुस्तैद है। मिली जानकारी के अनुसार इस क्षेत्र में भारतीय सीमा पर घुसपैठिये घुसपैठ कर रहे थे।
भारतीय सेना के जवानों ने जब उन्हें देखा तो उन्हें चेतावनी दी मगर घुसपैठिये नहीं रूके और फायरिंग की। सेना के जवानों ने घुसपैठियों की फायरिंग से बचते हुए फायरिंग करते हुए घुसपैठियों को मार दिया। इनके पास से हथियार बरामद हुए हैं। अब सेना क्षेत्र में सर्चिंग कर अन्य आतंकियों के होने की संभावना को तलाश रही है।
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में आतंकियों द्वारा घुसपैठ की जा रही है तो दूसरी ओर पाकिस्तान सीमा पार से फायरिंग कर कथित तौर पर भारतीय सेना और अर्द्धसैनिक बलों के जवानों का ध्यान घुसपैठ से हटाने का प्रयास कर रहा है।
पाकिस्तान आतंकवाद खत्म करे तभी बातचीत से सुलह संभव - राजनाथ सिंह
कश्मीर के पुलवामा में पूर्व सरपंच को पहले किडनैप किया फिर गोलियों से भूना
कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर