सेना ने 24 घंटे में मार गिराए 10 आतंकी, घाटी में फैला तनाव

सेना ने 24 घंटे में मार गिराए 10 आतंकी, घाटी में फैला तनाव
Share:

पुलवामा : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके में सेना और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में भारतीय सेना को बड़ी कामयाबी मिली है. भारतीय सेना ने हिज्बुल कमांडर सबजार भट्ट को मार गिराया है. घाटी में हुई दो अलग-अलग मुठभेड़ों में भट और सात अन्य आतंकवादियों को सेना ने मार गिराया. आतंकी सब्जार के मरने के बाद घाटी में कई जगह हिंसा भड़क गई, जिसके बाद लोगो ने आर्मी पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए. पत्थरबाजी के दौरान एक सिविलयन की मौत हो गई और कई लोग जख्मी हो गए. सावधानी रखते हुए ट्रेन और इंटरनेट सर्विसेज सस्पेंड कर दी गई.

अलगाववादियों ने भट और सात अन्य आतंकवादियों को श्रद्धांजलि देने के लिए दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में 30 मई को त्राल तक मार्च निकालने का भी ऐलान किया गया है, इसके अलावा अलगाववादियों ने कश्मीर घाटी में दो दिनों का बंद बुलाया है. इस मामले को लेकर हुर्रियत कांफ्रेंस के दोनों धड़ों के अध्यक्षों सैयद अली शाह गिलानी और मीरवाइज उमर फारूक तथा जेकेएलएफ प्रमुख यासिन मलिक ने यहां संयुक्त रूप से जारी एक बयान में कहा, ‘हम निहत्थे नागरिकों पर बल प्रयोग की निंदा करते हैं, जिनमें सैकड़ों लोग घायल हुए हैं. हम रविवार और सोमवार को कश्मीर बंद का ऐलान करते हैं.'

एक न्यूज एजेंसी के अनुसार, आतंकवादी सब्जार बुरहान वानी का उत्तराधिकारी था, बुरहान को सुरक्षाकर्मियों ने बीते वर्ष 8 जुलाई को मार गिराया था. बुरहान के मारे जाने के बाद भी क्षेत्र में 90 दिनों तक हिंसा रही थी. शनिवार को सुरक्षाकर्मियों ने 2 एनकाउंटर ऑपरेशन को अंजाम दिया. एक ऑपरेशन रामपुर सेक्टर और दूसरा त्राल में किया गया. सेना ने पिछले 24 घंटे में लगभग 10 आतंकवादियों को मार गिराया गया है. क्षेत्र में हिंसा के कारण ट्रेन सर्विस सस्पेंड कर दी गई है. बीते वर्ष हिंसा के चलते घाटी में ट्रेन सर्विस करीब 6 महीने लगातार सस्पेंड करनी पड़ी थी.

ईरान ने किया पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों पर हमला

लीबिया में हुआ संदिग्ध आतंकी शिविरों पर मिस्त्र की वायुसेना का हमला

सेना को मिली बड़ी कामयाबी, हिज्बुल कमांडर सहित 6 आतंकवादी ढेर

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -