नई दिल्ली: अग्निपथ योजना के हिंसक विरोध के बीच इंडियन आर्मी ने आवश्यक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। भर्ती के लिए जारी किए गए इस नोटिफिकेशन के अनुसार, जुलाई से पंजीकरण शुरू हो जाएगा। भारतीय सेना के नोटिफिकेशन के अनुसार, 8वीं और 10वीं पास युवा भी इसमें आवेदन दे सकते हैं। बताया गया है कि अग्निपथ योजना के तहत 4 वर्षों के लिए भर्ती किया जाएगा। इनको किसी प्रकार की पेंशन या ग्रेजुएटी नहीं दी जाएगी। इसके साथ ही सैनिकों को मिलने वाली कैंटीन की सुविधा भी अग्नीवीरों को नहीं मिलेगी।
अग्नीवीर का वेतन कितना होगा ?
पहले साल- 30 हजार रुपये प्रतिमाह
दूसरे साल- 33 हजार रुपये प्रतिमाह
तीसरे साल- 36,500 रुपये प्रतिमाह
चौथे साल- 40 हजार रुपये प्रतिमाह
ऊपर बताये गए पैकेज में से 30 फीसदी प्रतिमाह अलग जमा किया जाएगा। इतना ही पैसा सरकार अपनी ओर से जमा करेगी। चार साल की सेवा खत्म होन पर सेवा निधि के तौर पर लगभग 12 लाख रुपये (ब्याज मिलाकर) प्रत्येक अग्नीवर को दिए जाएंगे। अग्निवीरों की सेवा निधि पर इनकम टैक्स नहीं लगेगा।
सर्विस के चार वर्ष पूरे होने के बाद प्रत्येक बैच के 25 फीसदी अग्नीवीरों को इंडियन आर्मी में भर्ती कर लिया जाएगा। ये 25 फीसदी अग्नीवीर भारतीय सेना में 25 साल और सेवा दे सकेंगे। बताया गया है कि अग्नीवीरों को वर्ष में कुल 30 दिनों की छुट्टी मिलेंगी। वहीं बीमार होने पर कितने दिन की छुट्टी मिलेगी यह बीमारी पर निर्भर रहेगा।
अग्निपथ हिंसा: 27 उपद्रवियों से 13 लाख रुपए वसूलेगी योगी की पुलिस, 36 वाहनों को पहुंचाई थी क्षति
रेलवे स्टेशनों पर फंसे यात्रियों का क्या कसूर ? अग्निपथ विरोधी उपद्रव के चलते 539 ट्रेनें रद्द
अग्निपथ योजना अच्छी नहीं लगी तो मत आओ, क्या हमने बोला कि आपको फौज में लेंगे: पूर्व सेना प्रमुख