भारतीय सेना की पंजाब रेजिमेंट में ग्रुप सी सिविलियन के पदों पर वेकेंसी निकली है. यह वेकेंसी पंजाब रेजिमेंटल सेंटर, रामगढ़, झारखंड की तरफ से निकाली गई है. 10वीं उत्तीर्ण उम्मीदवारों के लिए भारतीय सेना में भर्ती होने का बेहतरीन अवसर है. इस वेकेंसी का विज्ञापन 11 दिसंबर को जारी हुआ था. इसके लिए आवेदन विज्ञापन जारी होने से 28 दिन तक करना है.
पदों का विवरण:-
कारपेंटर- 1
कुक- 6
वाशरमैन- 1
टेलर- 1
शैक्षणिक योग्यता:-
कारपेंटर- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं उत्तीर्ण होने के साथ कारपेंटर के कार्य का ज्ञान होना चाहिए.
कुक- 10वीं उत्तीर्ण होने के साथ कुकिंग स्किल में दक्ष होना चाहिए.
वाशरमैन- 10वीं उत्तीर्ण होने के साथ अभ्यर्थी को कपड़े धुलना आना चाहिए.
टेलर- 10वीं उत्तीर्ण होने के साथ सिविलियन तथा मिलिट्री के पकड़े सिलने आने चाहिए.
वेतनमान:-
कारपेंटर- 19900-63200 रुपये
कुक- 19900-63200 रुपये
वाशरमैन- 18000-56900 रुपये
टेलर- 18000-56900 रुपये
ऐसे करें आवेदन:-
पंजाब रेजिमेंटल सेंटर में ग्रुप सी सिविलयन के पदों पर ऑफलाइन अप्लाई करना है. आवेदन फॉर्म भरकर उसे जरुरी दस्तावेजों के साथ ‘कमांडेंट, पंजाब रेजिमेंटल सेंटर, रामगढ़ कैंट, पिन-829130 (झारखंड) के पते पर भेजना है. लिफाफे पर पद का नाम अवश्य लिखें.
12वीं पास युवाओं के लिए CISF में निकली भर्ती, जल्द करे आवेदन
NBCC में निकली बंपर वैकेंसी, आवेदन करने के लिए ये योग्यता होना है जरुरी
आज हरियाणा SSC जारी करेगा ग्राम सचिव और पटवारी का एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड