नई दिल्ली : आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ का दौर जारी है. ताज़ा ख़बरों के मुताबिक़, आज मुठभेड़ में सेना ने एक आतंकी को और ढ़ेर कर दिया है. इससे पहले कल सेना ने 2 आतंकियों को भी मौत के घाट उतारा था. हालांकि इस दौरान इससे पूर्व आतंकी हमले में देश ने एक जवान भी खोया था. जबकि 1 अन्य जवान भी घायल हो गया था. बता दे कि आतंकियों और सेना के बीच कुपवाड़ा के हंदवाड़ा में मुठभेड़ जारी है.
कश्मीर में सेना को कितनी कामयाबी बताएगी यह ख़बर
गौरतलब है कि इससे पहले सेना ने 2 आतंकी ढ़ेर किए थे. वहीं आतंकी हमले में 1 जवान शहीद और 1 घायल हुआ था. जबकि पिछले दिनों आतंकियों ने एक जवान सलीम को भी उनके घर से अगवा कर दिया था. जहां अगले दिन यानी कि गत शनिवार को आतंकियों ने सलीम की हत्या कर दी थी.
कारगिल विजय दिवस : शहीदों को सलामी देने बाइक से कारगिल पहुंचे जवान
बता दे कि भारतीय सेना इन दिनों जम्मू एंड कश्मीर में अपने सर्च ऑपरेशन 'ऑल आउट' के तहत आतंकियों को खदेड़ने में लगी हुई है. पिछले दिनों जारी हुई एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि पिछले 6 माह की अवधि के दौरान सेना ने कुल 100 आतंकियों को माउथ के घाट उतर दिया था. वहीं इस दौरान देश ने 43 सपूत भी आतंकी हमले में खोए है.
ख़बरें और भी...