इंडियन आर्मी कई स्थानों पर भर्ती रैलियों का आयोजन करने जा रही है। इसी प्रक्रिया में बिहार के कई शहरों में भी भर्ती रैलियां आयोजित की जाएंगी। इन रैलियों में 8वीं, 10वीं, 12वीं पास युवा भाग ले सकते हैं। वही यदि आप भी इन भर्तियों में भाग लेना चाहते हैं, तो ऑफिशियल पोर्टल joinindianarmy।nic।in पर विजिट कर सकते हैं। यहां पर भर्ती के सिलसिले में नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन करने की अंतिम दिनांक: 14 जनवरी 2021
पदों का विवरण:
इंडियन आर्मी इन भर्ती रैलियों के जरिये सिपाही (जीडी), क्लर्क, स्टोर कीपर, सिपाही टेक्निकल, सिपाही टेक नर्सिंग असिस्टेंट के पदों पर नियुक्तियां करेगी। इसके अतिरिक्त सिपाही ट्रेड्समैन के पोस्ट पर भी भर्तियां होंगी। सेना भर्ती रैलियों का आयोजन मुजफ्फरपुर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर आदि जिलों में होंगी। इन पदों के लिए 8वीं, 10वीं, 12वीं पास केंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं।
ऐसे करें आवेदन:
इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक केंडिडेट ऑफिशियल पोर्टल पर जाकर पंजीकरण करना होगा। इस दौरान इसमें मांगी गई जानकारियां भरनी होंगी। ध्यान रहे, अप्लाई करने की आखिरी दिनांक 14 जनवरी 2021 है हालांकि अभी इसकी रैली की दिनांक व स्थानों को लेकर नहीं बताया गया है। इस सिलसिले में बाद में सूचना दी जाएगी।
अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें: https://joinindianarmy.nic.in/writereaddata/Portal/BRAVO_NotificationPDF/Notification_for_rect_rally_ARO_Mfr_Sol_GD__Tech__Clk.docx_15_DEC_2020.pdf
राजस्थान में होगी 31 हजार अध्यापकों की होगी भर्तियां, इस दिन होगी परीक्षा