नई दिल्ली: कोरोना वायरस के कारण अप्रैल में देश में आपातकाल का ऐलान हो सकता है, सोशल मीडिया पर वायरल एक मैसेज में यह दावा किया जा रहा है। इसके बाद सोमवार को इंडियन आर्मी ने एक बयान जारी करके कहा कि यह मैसेज पूरी तरह फर्जी है। सोशल मीडिया पर वायरल मेसेज में कहा गया है कि, 'अप्रैल मध्य से पूरे देश में आपातकाल लागू होगा और इंडियन आर्मी को तैनात किया जाएगा। पूर्व सैनिक, एनसीसी और एनएसएस के लोग प्रशासन की सहायता करेंगे।'
इस मैसेज के संज्ञान में आने के बाद सोमवार को इंडियन आर्मी ने इस मैसेज का जिक्र करते हुए कहा कि, 'आपातकाल के ऐलान को लेकर सोशल मीडिया पर फर्जी और द्वेषपूर्ण मैसेज सर्कुलेट हो रहा है। यह पूरी तरह फर्जी है।' इससे पहले आज ही केंद्र सरकार ने 21 दिन के लॉकडाउन को बढ़ाए जाने को लेकर आई झूठी ख़बरों पर भी स्थिति स्पष्ट की है। प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने सोमवार को ट्वीट करते हुए कहा कि, 'इस प्रकार की अफवाह और मीडिया रिपोर्ट्स है कि सरकार लॉकडाउन समापत होने के बाद इसे बढ़ा देगी। कैबिनेट सचिव ने इन रिपोर्ट्स का खंडन किया है और कहा है कि ये आधारहीन हैं।'
कैबिनेट सचिव राजीव गाबा ने कहा कि, 'मैं इस तरह की रिपोर्ट्स को देखकर दंग हूं। लॉकडाउन को आगे बढ़ाने की सरकार की कोई योजन नहीं है।' आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए पिछले सप्ताह 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की थी।
चीनी कंपनी Oppo ने पीएम राहत कोष में दान किये 1 करोड़ रूपये
कोरोना: RBI गवर्नर की अपील - नकद लेन-देन से बचें, डिजिटल ट्रांसक्शन करें
शेयर बाज़ार पर भी कोरोना का असर जारी, आज लाल निशान के साथ खुला सेंसेक्स