श्रीनगर: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में मंगलवार (27 सितंबर) को सुरक्षा बलों के साथ एनकाउंटर में प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JEM) के दो आतंकी मारे गए। एनकाउंटर से कुछ समय पहले, सेना के अधिकारीयों ने आतंकवादियों से सरेंडर करने को भी कहा था, मगर उन्होंने इनकार कर दिया। सेना के अधिकारी ने आतंकियों को वीडियो-कॉल कर उनसे आत्मसमर्पण करने के लिए कहा, मगर दहशतगर्दों ने साफ इनकार कर दिया।
An #IndianArmy jawan's video call to a Jaish terrorist during live encounter at #Kulgam district has been accessed by the Hindustan Times pic.twitter.com/y1CqVkLr99
— Hindustan Times (@htTweets) September 28, 2022
पुलिस के एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि सुरक्षा बलों को कुलगाम के अहवाटू इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद वहां घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। अब सेना के एक अधिकारी और आतंकी के बीच का ये वीडियो कॉल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में इस्लामी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी कहता है कि, 'कसम से, जिस तरह से सेना कश्मीर का समर्थन करती है, उसी तरह कश्मीर भी सेना का समर्थन करता है।' इसके बाद सेना के अधिकारी ने आतंकी से सरेंडर करने के लिए कहा। इस पर आतंकी ने अधिकारी से पूछा कि क्या वह सेना से ही हैं?
इस पर अफसर ने जवाब दिया, 'दोस्त, मैं सेना से ही हूँ। मैं आपको सरेंडर करने के लिए कह रहा हूं।' आतंकी ने जवाब दिया, 'सर, मैं पहले से ही मौत के करीब हूं। आप मुझे तीन बार गोली मारेंगे। आप शायद एक पूरी मैग्जीन खाली कर देंगे।' इस पर अधिकारी कहते हैं कि, 'नहीं, दोस्त, हम ऐसा नहीं करेंगे।' इसके बाद बातचीत खत्म हो जाती है और देर बाद दोनों आतंकवादियों को मार दिया जाता है। इसका वीडियो को हिंदुस्तान टाइम्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है।
गहलोत की सारी 'जादूगरी' निकली, सोनिया से मिलकर बोले- सॉरी, नहीं लडूंगा चुनाव
'मुस्कुराइए, आप रोजगार वाली सरकार में हैं', ख़बरों में छाया नीतीश-तेजस्वी का ये पोस्टर
'अशोक गहलोत पर से उठ चुका है मैडम सोनिया का भरोसा..', गुजरात के पूर्व सीएम का बयान