नई दिल्ली. एक तरफ तो भारत दुनिया के तक़रीबन सभी देशों से दोस्ती का हाथ बढ़ा रहा है और इन देशों के साथ अपने रिश्तों को मजबूत करने में लगा हुआ है तो वही दूसरी ओर इसको इसके पड़ोसी देश चीन और पाकिस्तान से लगातार चुनौतियां भी मिल रही है और इन दोनों देशों की ओर से लगातार ऐसे कदम उठाये जा रहे है जो भारत के साथ इनके रिश्तों को और भी बदत्तर बना रहे है और कई बार तो ऐसा भी लगता है कि दक्षिण एशिया में युद्ध के हालत भी बन सकते है और इन हालातों से निपटने के लिए अब भारत सरकार ने भी अपनी कोशिशे तेज कर दी यही और इन कोशिशों के तहत ही केंद्र सरकार ने अब एक और बड़ी डील कर ली है.
2.0 : चार दिनों में अक्षय रजनीकांत की फिल्म ने कायम किया एक और रिकॉर्ड, जाने 4 दिन की कमाई
दरअसल भारत सरकार ने हाल ही में एक डील की है जिसके अनुसार वो दो स्टेल्थ फ्रिगेट युद्धपोत खरीदने जा रहा है. इन स्टील्थ युद्धपोत की कीमत तक़रीबन एक अरब डॉलर बताई जा रही है और ये दोनों अत्याधिनुक स्टेल्थ फ्रिगेट युद्धपोत स्वदेश निर्मित ब्रह्मोस मिसाइलों से भी लैस होंगे. देश की एक प्रसिद्ध समाचार एजेंसी ने हाल ही में पेश की अपनी एक रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी है. इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि भारतीय सेना के कुछ अधिकारीयों के मुतबिक ब्रह्मोस मिसाइल एक प्रमाणिक सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है और इनका इस्तेमाल इन जहाजों में प्राथमिक हथियार के तौर पर किया जायेगा.
जलवायु परिवर्तन बना दुनिया की सबसे गंभीर चुनौती, दुनियाभर के नेताओं ने मांगी UN से मदद
आपको बता दें कि भारत इसी साल में इससे पहले भी कई अन्य बड़ी बड़ी डील कर चूका है. अभी हाल ही में रक्षा मंत्रालय ने एक बड़ी सैन्य खरीद को मंजूरी दी जिसकी लागत तक़रीबन 3,000 करोड़ रुपये है. इसके अलावा कुछ महीनों पहले ही भारत ने रूस के साथ S-400 मिसाइलों का भी सौदा किया है.
ख़बरें और भी
हॉकी विश्वकप: भारतीय टीम ने कैसे रोका बेल्जियम को, कोच ने बताया सच
हादसे के दो महीने बाद अब फिर रवाना होगा अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र के लिए पहला मिशन
जलवायु परिवर्तन पर अब विश्व बैंक भी हुआ गंभीर, निपटने के लिए अब करेगा 200 अरब डॉलर खर्च
सुर्खियां: ये हैं देश और दुनिया की अब तक की सबसे बड़ी ख़बरें