नई दिल्ली : मणिपुर के मेइसनाम मेइराबा और महाराष्ट्र की माल्विका बंसोड ने रविवार को यहां ऑल इंडिया जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में क्रमश : लड़कों व लड़कियों का खिताब अपने नाम कर लिया। टॉप सीड मेइसनाम ने फाइनल में शंकर मुथुसामी को 21-14, 21-10 से हराकर खिताब जीता। मेइसनाम का लड़कों के वर्ग में यह लगातार चौथा खिताब है।
फ्रेंच ओपन : रोजर फेडरर ने की क्वार्टर फाइनल में शानदार एंट्री
ऐसा रहा पूरा मुकाबला
जानकारी के मुताबिक उन्होंने इससे पहले चेन्नई, विजयवाड़ा और बेंगलुरू में यह खिताब जीता था। लड़कियों में दूसरी सीड माल्विका ने उत्तराखंड की उन्नति बिष्ट को 21-7, 21-9 से हराकर खिताब अपने नाम किया। लड़कों के युगल वर्ग में इशान भटनागर और विष्णुवर्धन गौड़ की जोड़ी ने रविकिशन और मानव राज स्मिथ की जोड़ी को 21-12, 21-14 से हराकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।
World Cup 2019 : आज इंग्लैंड से होगा पाकिस्तान का मुकाबला, ऐसी है दोंनो टीमों की तैयारी
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार लड़कियों के युगल वर्ग में ट्रिशा जॉली और वर्षिनी वीएस की जोड़ी ने दूसरी सीड उत्तराखंड की अदिती भट्ट और गोवा की तनीशा क्रास्टो को 14-21, 25-23, 21-12 से मात दी। बता दें यह सीरीज बेहद ही शानदार रही है. वही सभी खिलाड़ियों ने अपना शानदार प्रदर्शन भी किया है.
शेन वार्न का दावा, कहा - भारत के पास विश्व विजेता बनने का बेहतर मौका
BAN vs SA LIVE : सधी हुई शुरुआत के साथ बांग्लादेश ने पार किया 100 का आंकड़ा