नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में मिली शर्मनाक हार का खामियाज़ा खिलाड़ियों को आईसीसी रैंकिंग में उठाना पड़ा. वही इस हार से भारतीय टीम के खिलाड़ियों की रेटिंग में भी गिरावट आई है.
बताते चले कप्तान कोहली को इस मैच से मिली हार से 22 अंकों का नुकसान झेलना पड़ा और अब उनका अंक 873 हो गया है. हालांकि बल्लेबाजी रैंकिंग में अब भी वह दूसरे स्थान पर ही काबिज है, लेकिन पहले मैच में शतक जडऩे वाले ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ से उनका फासला अब बढक़र 66 अंकों का हो गया है.
वही चेतेश्वर पुजारा दो स्थान गिरकर शीर्ष दस से बाहर हो गए हैं और 11 वें स्थान पर पहुंच हैं. तो वही अजिंक्या रहाणे भी दो स्थान गिरकर 17 वें नंबर पर पहुंच गए हैं. मुरली विजय चार स्थान गिरकर 30वें ,रविचंद्रन अश्विन छह स्थान गिरकर 49वें, रवीन्द्र जडेजा 10 स्थान गिरकर 65वें और रिद्धिमान साहा 10 स्थान गिरकर 67वें नंबर पर खिसक गए हैं. केवल लोकेश राहुल की रैंङ्क्षकग में सुधार हुआ है और वह 11 स्थान के सुधार के साथ 46 वें नंबर पर आ गए हैं.
हार पर सचिन बोले कि हमने सीरीज नही गवाई है
विराट को मिला ESPN क्रिकइंफो अवार्ड