आज से जाधवपुर यूनिवर्सिटी मैदान पर दो दिवसीय अभ्यास मैच बोर्ड अध्यक्ष एकादश और श्रीलंका के बीच खेला जायेगा. श्रीलंकाई टीम पूरी तैयारी से आज मैदान पर उतरेगी. अभ्यास सत्र के दौरान टीम अपनी पूरी तैयारियों को परखेगी. अपनी तैयारियों के बारे में बताते हुए श्रीलंकाई टीम के कप्तान दिनेश चांदीमल ने कहा कि, उनकी टीम पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने के बाद भारत में अच्छे प्रदर्शन को लेकर आश्वस्त हैं. आगे चांदीमल ने बताया कि उन्हें उम्मीद है कि वह भारत के खिलाफ अपनी रणनीतियों को सही से लागू कर पाएंगे. बता दे कुछ ही महीने पहले भारत ने श्रीलंका को उन्ही के घर में तीन टेस्ट मैच, पांच वनडे मैच और एकमात्र टी-20 मैचों की सीरीज में एक भी मैच नहीं जीतने दिया था.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं…
बोर्ड एकादश :
संजू सैमसन (विकेटकीपर), नमन ओझा (कप्तान), बवांनका संदीप, जीवनजोत सिंह, तन्मय अग्रवाल, जलज सक्सेना, रोहन प्रेम, आकाश भंडारी, चामा मिलिंद, आवेश खान, अभिषेक गुप्ता, संदीन वॉरियर, रवि किरन.
श्रीलंका :
दिनेश चांदीमल (कप्तान), दिमुथ करुणारत्ने, सादिरा समरविक्रमा, धनंजय डि सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, लाहिरू थिरिमाने, निरोशन डिकवेला, रंगना हेराथ, लाहिरू गामागे, सुरंगा लकमल, दिलरुवन परेरा, लक्षण संदकन, विश्व फर्नांडो, दसुन शंका, रोशन सिल्वा.
न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में
भारत-पाक सीरीज को लेकर अकरम ने आईसीसी को जमकर लताड़ लगाई
आज से अभ्यास मैच की शुरुआत करेगी श्रीलंकाई टीम
भुवेश्वनर इन तीन जगहों पर देंगे शादी का रिसेप्शन