वर्ल्ड कप 2019: कोहली बोले, चुनौतीपूर्ण होगा टूर्नामेंट, छोटी टीम भी कर सकती है बड़ा उलटफेर

वर्ल्ड कप 2019: कोहली बोले, चुनौतीपूर्ण होगा टूर्नामेंट, छोटी टीम भी कर सकती है बड़ा उलटफेर
Share:

नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का मानना है कि इंग्लैंड में होने वाला विश्व कप काफी चुनौतीपूर्ण रहेगा और कोई छोटी टीम भी किसी बड़ी टीम को हराने का माद्दा रखती है। विश्व कप के लिए इंग्लैंड रवाना होने से ऐन पहले भारतीय टीम के कप्तान ने कहा है कि, 'इस बार के विश्व कप का फॉर्मेट चुनौतीपूर्ण है। कोई छोटी टीम भी उलटफेर कर सकती है।' 

उल्लेखनीय है कि वनडे विश्व कप का आगाज़ इंग्लैंड ऐंड वेल्स में 30 मई से होगा। यह महाकुंभ 14 जुलाई तक चलेगा।  इस दौरान कोहली ने कहा कि, 'विश्व कप में कंडिशंस से अधिक दबाव से निपटने की जरूरत है। हमारे लिए अच्छी बात यह है कि सभी गेंदबाज़ फ्रेश हैं, कोई भी थका हुआ नहीं है। आईपीएल से प्रैक्टिस करने का अच्छा मौका मिला है। 

उन्होंने कहा कि हमारे खिलाड़ियों ने इस फॉर्मेट से 50 ओवर के मैच की कड़ी तैयारी की है।' इसके साथ ही कोहली ने यह भी कहा है कि निजी तौर पर भी उन्हें टीम को योगदान देना होगा और इसलिए उन्हें भी इस चुनौती का सामना करना होगा। किसी एक टीम पर ध्यान देने के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा है कि, 'देखिए, अगर विश्व का खिताब जीतना है तो हमें अपनी क्षमताओं के लिहाज के अनुरूप खेलना होग। किसी एक टीम पर ध्यान नहीं कर सकते हैं।' 

समलैंगिकता पर बोलीं उड़नपरी दुती, कहा - सुप्रीम कोर्ट के फैसले से मिलती है शक्ति

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने माना विराट को नंबर चार के योग्य

थाइलैंड ओपन : भारतीय खिलाड़ियों ने किया चार कांस्य पदकों पर कब्जा

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -