नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने लंदन में ‘जस्टिस एंड केयर’ संस्था के लिए धन इकठ्ठा करने के मसकसद से एक चैरिटी का कार्यक्रम आयोजन किया था. जिसमे भगोड़े विजय मालिया भी शामिल हुए थे. वही उस कार्यक्रम में कोहली समेत पूरी क्रिकेट टीम ने उनसे दुरी बनाई रखी हुई थी. इतना ही नहीं टीम उस कार्यक्रम में बिना खाना खाए निकल गई थी.
वही एक सूत्र के हवाले से ज्ञात हुआ है कि कार्यक्रम में जैसे विजय माल्या पहुंचे तो पूरी टीम असहज हो गई थी. सूत्र ने यह भी बताया कि, माल्या को विराट या उनके फाउंडेशन ने नहीं बुलाया था. लेकिन आम तौर पर चैरिटी डिनर में किसी ने अगर टेबल बुक की है तो वह अपने मेहमानों को बुला सकता है किसी ने ऐसा ही किया होगा.
वही माल्या को देखकर टीम जल्द ही वहा से रवाना हो गई थी. जिसके बाद माल्या ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि, एजबेस्टन में भारत-पाकिस्तान मैच में मेरी उपस्थिति पर मीडिया में काफी बड़ी कवरेज हुई, लेकिन मैं तो भारत के हर मैच में ही अपनी टीम को चीयर करने के लिए आना चाहता हूं.
भारत ने हमे आइना दिखाया : पाकिस्तानी कोच मिकी आर्थर
सौरव, सचिन और वीवीएस लक्ष्मण करेंगे टीम के कोच का चयन
इन पूर्व खिलाडी ने दिए टीम इंडिया के कोच बनने के लिए आवेदन पत्र