जब भी भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को किसी भी विदेशी दौरे पर जाना होता है या वहां से अपने-अपने घर वापिस लौटना होता है तो उन्हें इकॉनॉमी क्लास में हवाई सफर करना पड़ता है. इतना ही नहीं बल्कि जब भी इन्हे अपने घरेलु स्टेडियम में भी कोई मैच खेलने जाना होता है या वापिस अपने घर लौटना होता है तो भी ये सभी खिलाडी इकॉनॉमी क्लास में ही सफर करते है. इन सभी खिलाड़ियों के सफर के दौरान अक्सर वहां बैठे लोग या खिलाड़ियों के फैंस उनसे मिलने के लिए या ऑटोग्राफ और सेल्फी लेने के लिए ज़िद करते है. जिसके बाद वहां बहुत सी अजीबो-गरीब स्थिति पैदा होती है.
इस मामले को लेकर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने बीसीसीआई से बात की जिसके बाद कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना ने ऐसी परिस्थितियों में भारतीय खिलाड़ियों को बिज़नेस क्लास में हवाई सफर कराने की सिफारिश की जिसे मान लिया गया है. सीके खन्ना ने बताया कि, "बोर्ड ने इस बारे में खिलाड़ियों की निजता को ध्यान में रखते हुए फैसला लिया है. मौजूदा टीम इंडिया में कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिन्हें अपने कद के कारण भी इकॉनमी क्लास में परेशानी होती है. इनमें ईशांत शर्मा, केएल राहुल, मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी शामिल हैं क्योंकि इनके पैर सही ढंग से आ नहीं पाते हैं. पूर्व दिग्गज कपिल देव भी बोर्ड के सामने ये मसला उठा चुके हैं. मेरे दिए गए प्रस्ताव को बीसीसीआई ने मान लिया है. निश्चित तौर पर इससे क्रिकेटरों को सुविधा मिलेगी."
बता दे कपिल देव ने भी इसी साल सितम्बर में कहा था कि, "अब समय आ गया है जब बोर्ड के पास अपना खुद का एक यात्री जहाज हो. इससे बाकी सभी चीजों के अलावा खिलाड़ियों को हवाई यात्रा में काफी सहूलियत होगी. बीसीसीआई के पास अब काफी पैसा है. ऐसे में उसे अब अपना जहाज ले लेना चाहिए। इससे समय और पैसे दोनों की बचत होगी."
न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में
रणजी मैच में अंजान शख्स बीच मैदान में पंहुचा कार लेकर, सब रह गए हैरान
आखिर क्यों मैच जीतने के बाद विराट नेहरा के माता-पिता का आशीर्वाद लेने पहुंचे?
आज की जीत से सीरीज होगी टीम इंडिया की मुट्ठी में