नई दिल्ली : क्रिकेट का महाकुम्भ कहे जाने वाले विश्व कप का आगाज कुछ ही हफ्तों में हो जाएगा। उससे पहले टीम इंडिया के करोड़ों प्रसंशकों को इस बात का इंतजार था कि वो कौन से 15 भारतीय खिलाड़ी होंगे जो विश्व कप में भाग लेंगे। विराट की कप्तानी में इस बार टीम इंडिया विश्व कप जीतकर इतिहास रचना चाहेगी।
चौथे नंबर पर कौन करेगा बल्लेबाजी, अब भी चिंता बरकरार
5 जून को है पहला मुकाबला
जानकारी के लिए बता दें इसमें कोई शक नहीं कि टीम इंडिया इस वक्त विश्व कप के दावेदारों में से एक है। इसी को ध्यान में रखते हुए आखिरकार चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने बीसीसीआई की सिलेक्शन कमिटी की मीटिंग के बाद 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम इंडिया अपना पहला मैच 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी। साउथेम्प्टन में दोपहर 3 बजे से शुरू होगा टीम इंडिया का विश्व कप का सफर। विराट की कप्तानी में कुछ नाम पहले से तय थे तो वहीं कुछ नामों के चयन ने हैरान किया है।
नोजोमी ओकुहारा को हराकर ताइ जू यिंग ने जीता सिंगापुर ओपन का खिताब
इस प्रकार है टीम
रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, केएल राहुल, विजय शंकर, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा
जीत से उत्साहित दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कुछ ऐसा