भारतीय क्रिकेट टीम के धुरंधर बल्लेबाज 'हार्दिक पंड्या' को श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज में पहले दो मुकाबले के लिए टीम से बाहर रखा गया है. इस मामले में टीम मैनेजमेंट का कहना है कि, इस खिलाड़ी को चोट से उभरने के लिए आराम दिया है. इस मामले के अगले ही दिन पंड्या ने ट्वीट किया जिसमे उन्होंने कहा कि- ‘परिवर्तन से डरो मत … यह आपको एक नई शुरुआत के लिए आगे बढ़ा रहा है.’
Don't be afraid of change... it's leading you to a new beginning! pic.twitter.com/2N4KNIXU94
— hardik pandya (@hardikpandya7) November 11, 2017
बता दे तिरुवनंतपुरम में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी-20 में आखिरी ओवर फेंकते वक्त हार्दिक पंड्या की दूसरी बॉल में ग्रैंडहोम ने बॉलर की दिशा में शॉट मार दिया. बॉल की ओर लपकने की कोशिश में इस दौरान पंड्या चोटिल हो गए. चयनकर्ता ने पंड्या को नेशनल क्रिकेट एकेडमी भेजने का फैसला लिया जहां पंड्या फ़िलहाल अपनी फिटनेस पर काम करेंगे. हार्दिक पंड्या को कमिटी ने श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों में आराम करने का मौका दिया है. पहले हार्दिक का नाम इस सीरीज के दो मैचों में शामिल किया गया थे. इस मामले में बीसीसीआई का कहना है कि, “वरिष्ठ चयन समिति ने भारतीय टीम प्रबंधन से परामर्श किया और श्रीलंका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए हरफनमौला खिलाड़ी पांड्या को आराम देने का फैसला किया. उन्हें इससे पहले इस सीरीज में पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया था. हाल के समय में पांड्या पर काम के भार को देखते हुए और उनको किसी बड़ी चोट की संभावनाओं से बचाने के लिए यह निर्णय लिया गया. पांड्या फिट होने के लिए बेंगलुरु की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में कुछ समय गुजारेंगे.” बता दे भारत और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मैच 16 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा.
न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में
चीनी ओपन में नहीं खेलेंगे श्रीकांत, ये है वजह
बिना खेले ही मैच जीत गई यह टीम
BPL में राजशाही किंग्स ने 8 ओवर से जीत दर्ज की