नई दिल्ली: देश में चल रहे किसान आंदोलन में अब इंटरनेशनल स्टार ने एंट्री मारी है. किसान आंदोलन को लेकर हॉलीवुड सिंगर रेहाना ने भारत में चल रहे किसानों के विरोध प्रदर्शन को लेकर दो फरवरी की रात एक ट्वीट किया. रिहाना ने एक रिपोर्ट का लिंक शेयर करते हुए आंदोलन के दौरान इंटरनेट सेवा रोके जाने पर सवाल खड़े किए हैं.
रेहाना के इस मुद्दे पर ट्वीट करते ही सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया. अपने इस ट्वीट के बाद रेहाना, भारत में टॉप ट्विटर ट्रेंड में आ गई. कोई इसे पब्लिसिटी स्टंट बता रहा है, तो कोई रिहाना के इस कदम की प्रशंसा कर रहा है. कई बड़े भारतीय सितारों ने भी रेहाना का समर्थन किया और कुछ ने कहा कि यह भारत का आंतरिक मसला है, इसमें दखल ना दें. भारतीय क्रिकेटर प्रज्ञान ओझा ने भी रेहाना को अपने काम से काम रखने की नसीहत दी. उन्होंने सख्त प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमें अपने आंतरिक मामलों में किसी बाहरी व्यक्ति के दखल की जरुरत नहीं है.
प्रज्ञान ओझा ने अपने आधिकरिक ट्वीट में लिखा कि, ''मेरा देश किसानों पर गर्व करता है और जानता है कि वे कितने महत्वपूर्ण हैं, मुझे विश्वास है कि जल्द ही इस मामले को सुलझा लिया जाएगा. हमें अपने आंतरिक मामलों में किसी बाहरी व्यक्ति के दखल की जरूरत नहीं है.''
why aren’t we talking about this?! #FarmersProtest https://t.co/obmIlXhK9S
— Rihanna (@rihanna) February 2, 2021
एफसी गोवा ने ग्लेन मार्टिंस के हस्ताक्षर का किया एलान
विसेंटी गुआटा ने क्रिस्टल पैलेस के साथ किया एग्रीमेंट
एससी ईस्ट बंगाल में शामिल हुए सार्थक गोलुई और केंद्रीय मिडफील्डर सौरव दास