भारत में क्रिकेट धर्म है तो क्रिकेटर किसी भगवान से कम नहीं है. लेकिन क्या आप जानते है ये क्रिकेटर हम लोगों में से ही निकल कर आज इस मुकाम पर पहुंचे है. आज भले इन क्रिकेटरों के पास किसी स्टार जैसा रुतवा है लेकिन कभी ये लोग भी हमारी-तुम्हारी तरह नार्मल इंसान हुआ करते थे. इनमे से कोई चौकीदार का बेटा है, तो कोई किसान का कुछ ऐसी ही कहानी कई भारतीय क्रिकेटरों की है. तो आइये जानते है ऐसे ही क्रिकेटरों की कहानियां-
टीम इंडिया के भरोसेमंद बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखते है. आर्थिक तंगी के कारण उनके पिता ने उन्हें एक लोकल क्रिकेट एकेडेमी में एड्मिशन करवाया, लेकिन उनके पिता उस एकेडमी की फीस भी मुश्किल से ही दे पाते थे.
टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा के पिता एक ट्रांसपोर्ट कम्पनी के रख-रखाव का काम किया करते थे.
भारत के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के पिता एक कम्पनी में जूनियर लेवल की जॉब किया करते थे.
भारत के स्टार आलराउंडर रविंद्र जडेजा बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखते है, उनके पिता चौकीदार की नौकरी करते थे.
पठान बंधुओं के पिता मस्जिद की देख-रेख किये करते थे.
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के पिता एक किसान हुआ करते थे, शमी के पिता का उनका देहांत हो चूका है.
IPL की इस एंकर ने FB पर पोस्ट की बोल्ड तस्वीरें
गांगुली ने कहा कपिल से ना करें पांड्या की तुलना
न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में