क्रिकेट के दुनिया में भारतीय टीम की कैचिंग अच्छी मानी जाती है, लेकिन फील्डिंग कोच आर. श्रीधर वर्ल्ड कप में सीधे थ्रो को अचूक बनाने के लिए इसमें सुधार करने की कोशिश में जुटे हुए हैं और रवींद्र जडेजा को छोड़कर भारतीय टीम के अन्य खिलाड़ियों का विकेट पर लगाया गया निशाना अच्छा नहीं माना जाता है है भले ही वे चुस्त और फुर्तीले हो.
बता दें कि टीम इंडिया मौजूदा वर्ल्ड कप में अपने अभियान का आगाज 5 जून को साउथेम्पटन में करने के लिए तैयार है. जहां पहले मैच में उसका सामना साउथ अफ्रीका से होना है. जो कि कल अपना पहला मुकाबला मेजबान इंग्लैंड से हर चुकी है.
वहीं दूसरी ओर भारतीय टीम को पूरी तरह से मजबूत करने के लिए श्रीधर द्वारा अब 'राउंड द क्लॉक' क्षेत्ररक्षण ड्रिल तैयार की गई है, जिसमें फील्डर 6 विभिन्न पोजिशन से नॉन स्ट्राइकर छोर पर विकेट पर गेंद मार रहे है और इसके फोटो एवं वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. वहीं कोच ने नेट सत्र के बाद बीसीसीआई टीवी से कहा कि ‘हमने दिलचस्प क्षेत्ररक्षण सत्र में भाग लिया है और इस सत्र का उद्देश्य सीधे हिट करना था. हमारा ध्यान इस पर था कि खिलाड़ी विभिन्न कोणों से नॉन स्ट्राइकर छोर पर सटीक निशाना लगाएं. वे आगे कहते हैं कि हमने शुरुआत में एक ड्रिल ‘राउंड द क्लॉक’ से शुरुआत की, जिसमें खिलाड़ियों को 6 अलग-अलग पोजिशन से 20 बार स्टंप को हिट करना था.’
What's happening in @coach_rsridhar's new fielding drill? Find out here #TeamIndia #CWC19 pic.twitter.com/y3Ffc60PVW
— BCCI (@BCCI) May 30, 2019
इंग्लैंड से हार के बाद प्लेसिस का बड़ा बयान, गिनाई टीम की गलतियां
वर्ल्डकप 2019 : मेजबान इंग्लैंड का जीत से आगाज, 104 रनों से अफ्रीका की करारी हार
विश्व कप के पहले ही मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने रच दिया ऐसा इतिहास