हॉलीवुड गायिका रिहाना के ट्वीट के पश्चात् भारतीय किसान आंदोलन को लेकर फिर से गर्मा-गर्मी आरम्भ हो गई है। कंगना रनौत ने लम्बा चौड़ा ट्वीट लिखकर रिहाना से कहा है कि जो व्यक्ति धरना दे रहे हैं वो अन्नदाता नहीं बल्कि आतंकवादी हैं। कंगना रनौत ने ट्वीट में लिखा है, ‘कोई भी इनके बारे में चर्चा नहीं कर रहा है क्योंकि ये अन्नदाता नहीं बल्कि आतंकवादी हैं जो भारत को डिवाइड करने का प्रयास कर रहे हैं जिससे चीन हमारे ऊपर कब्जा करके चाइनीज कॉलोनी बना सके। चुप हो जाओ बेवकूफ, हम अपना राष्ट्र तुम्हारी भांति नहीं बेचेंगे।’
Oh Tera Kalli Da Ni Haiga DESH ...
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) February 3, 2021
Ki Ho Geya Tainu ...?
Kiney Bulekha Pa Ta Tainu ... ?
DESH SAREYA DA BHAI...
Hosh KAR Hosh ...
INDIA SADA V AA BHAI... ????????✊????
TU JA YAAR.. BORE NA KAR ... https://t.co/FyBkcM2h87
कंगना रनौत के इस ट्वीट का उत्तर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने देते हुए कहा है ये देश सबका है। दिलजीत दोसांझ ने लिखा है, ‘ओ तेरे खाली दा नि हैगा देश... कि हो गया तैनू ? किसने बुलेखा पा ता तैनू ? देश सारे दा भाई.. होश कर होश... इंडिया साडा वी है भाई... तू जा यार बोर ना कर’। वही कंगना रनौत के ट्वीट पर दिलजीत दोसांझ ने पहली बार उत्तर नहीं दिया है। कुछ वक़्त पूर्व भी ये भारतीय किसान आंदोलन के कारण भिड़ चुके हैं।
वही कंगना रनौत एवं दिलजीत दोसांझ के मध्य हुई जंग कई समय तक सुर्ख़ियों में रही थी। इन दोनों की लड़ाई के पश्चात् ट्विटर पर कई व्यक्तियों ने मीम बनाकर भी साझा किए थे, जिनमें कंगना रनौत का खूब मजाक उड़ाया गया था। दिलजीत दोसांझ के नवीनतम ट्वीट का कंगना रनौत क्या उत्तर देती हैं, यह देखना होगा। वही किसानों को लेकर हो रहा आंदोलन दिन प्रतिदिन नया रुख कर रहा है।
किसान आंदोलन पर टिप्पणी करने वालो को विदेश मंत्रालय ने दी नसीहत, सरकार के समर्थन में आए ये सितारें
सीएम अमरिंदर की सर्वदलीय बैठक में टिकैत का महिमामंडन, पारित हुआ ये प्रस्ताव
एम शिवशंकर की जमानत को लेकर चेन्नीथला ने भाजपा पर लगाया ये आरोप