नई दिल्ली-भारत के दिग्गज फुटबॉल खिलाडी अहमद खान अब हमरे बीच में नहीं रहे. उनका निधन हो गया है. अहमद खान 91 वर्ष के थे. अहमद खान ने भारत को प्रथम एशियाई खेलों (1951) में फुटबॉल का स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य थे. भारतीय फुलबॉल टीम में स्ट्राइकर की भूमिका निभाने वाले खान ने दो ओलंपिक खेलों प्रथम 1948 में लंदन और द्वितीय 1952 में हेलसिंकी में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. इसके अलाबा उन्होंने दिल्ली और 1954 में मनीला में हुए एशियाई खेलों में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया था.
अहमद खान ने भारतीय टीम में खेलते हुए 11 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. अहमद भारत में ईस्ट बंगाल क्लब से खेला करते थे.उन्होंने ने 1949 से 1959 के बीच ईस्ट बंगाल का प्रतिनिधित्व किया.
भारतीय फुटबॉल संघ एआईएफएफ अध्यक्ष प्रफुल पटेल ने अपने संदेश में कहा कि अहमद खान के निधन की खबर सुन कर उन्हें दुःख हुआ है. भारतीय फुटबॉल में उनके अतुल्य योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता. वो हमेशा भारतीय फुटबॉल को प्रेरित करते रहेंगे. चाहे हमरे बीच में हो या न हो. उनको भारतीयों की तरफ से संघ की तरफ से श्रद्धा सुमन.
Pro Kabaddi league -5 : दबंग दिल्ली ने लिया यू मुंबा से हार का बदला
गौतम गंभीर का गुरमीत राम रहीम और आतंकियों पर गंभीर ट्ववीट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीवी सिंधु को रजत पदक जीतने पर दी बधाई
महेंद्र सिंह धोनी का "नॉटआउट' रिकॉर्ड"