महावीर रघुनाथन पहले भारतीय बने, जिन्होंने यूरोपियन रेसिंग का ख़िताब जीता

महावीर रघुनाथन पहले भारतीय बने, जिन्होंने यूरोपियन रेसिंग का ख़िताब जीता
Share:

भारत के 19 साल के एफवन रेसर महावीर रघुनाथन ने रविवार को इटली के इमोला में आयोजित हुई यूरोपीय रेसिंग चैंपियनशिप में जीत हासिल की. इसी के साथ वह मौजूदा सत्र में लगातार चौथी बार पोडियम पर जगह हासिल करने वाले पहले भारतीय बन गए है. चेन्नई में जन्मे महावीर ने कार्टिंग से मोटरस्पोर्ट की शुरुआत की थी. 2012 में जेके रेसिंग एशिया सीरीज में भाग लेने के बाद वह फॉर्म्यूला कार के लिए ग्रैजुएट हो गए थे और 2013 में उन्होंने एमआरएफ चैलेंज फॉर्म्यूला 1600 में रेस लगाई.

सूत्रों के अनुसार चेन्नई के 19 साल के महावीर ने दुनिया भर के 20 रेसर के बीच सात राउंड में 263 अंक के साथ जीत हासिल की. महावीर ने अपने अनुभव का पूर्ण इस्तेमाल करके अपने इस सीज़न को शानदार बनाया. उन्होंने सातों राउंड में शीर्ष-3 में जगह बनाई है और अपनी पहली रेस की मंज़िल तय की वहीं दूसरी रेस में भगवान की उन पर कृपा बनी रही. उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी इटली के सालवाटोरे दे प्लानो को चौथे लैप में ही हार का सामना करना पड़ा और 243 अंक प्राप्त कर पाए और तीसरे स्थान पर रहे. वहीं दूसरे स्थान पर आस्ट्रिया के जोहान लेडेरेमाइर ने रेस में 247 अंक हासिल किए.

चैंपियनशिप जीत जाने के बाद महावीर के विचार कुछ इस तरह व्यक्त हुए, "इसमें काफी आनंद आया मैं पी1 हासिल कर सका और फिर चैम्पियनशिप जीत सका, इस बात से मैं बेहद खुश हूं. यह शानदार है, इससे मेरे आत्मविश्वास में इजाफा होगा मैं अपनी टीम कोलोनी मोटरस्पोर्ट की पीएस रेसिंग को दिल से शुक्रिया कहना चाहता हूं". महावीर इटली की टीम कोलोनी मोटरस्पोर्ट का प्रतिनिधित्व करते हैं। उनकी टीम 84 अंक के साथ दूसरे स्थान पर चल रही है.

महावीर ने अपने मोटरस्पोर्ट करियर की शुरुआत कार्टिंग से की थी. उन्होंने चाइनीज फॉर्म्यूला रेस में भी तीन बार पार्टिसिपेट किया है. 2014 में वे यूरोप चले गए और वहां इटैलियन फॉर्म्यूला-4 जॉइन किया. साल 2016 उनके लिए काफी बेमिसाल साबित हुआ था तब उन्होंने कोलोनी इटैलियन टीम के लिए रेस लगाते हुए दूसरा स्थान हासिल किया था. अभी तक केवल नारायण कार्तिकेयन ही ब्रिटिश फॉर्म्यूला फोर्ड और फॉर्म्यूला एशिया सीरीज के खिताब के हक़दार है.

FIFA U17: आज इतिहास रचने उतरेगी टीम इंडिया

FIFA UNDER 17: क्रिकेट से कहीं आगे है फुटबॉल...

फीफा अंडर-17 विश्व कप के पहले दिन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे PM मोदी

 

न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -