नई दिल्ली: पाकिस्तान के इस्लामाबाद में आयोजित इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) की बैठक में एक बार फिर जम्मू-कश्मीर का मुद्दा उठाया गया. OIC ने कश्मीर में कथित मानवाधिकार उल्लंघनों का दावा करते हुए कहा कि कश्मीरियों को आत्मनिर्णय का अधिकार होना चाहिए. अब भारत ने OIC के इस बयान की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि OIC का ये बयान झूठा और निराधार है. भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार को अपने ट्विटर हैंडल पर भारत का बयान साझा किया है.
भारत की ओर से दिए गए बयान में कहा गया है कि, 'बैठक में दिए गए बयान और अपनाए गए प्रस्ताव दिखाते हैं कि इस्लामिक सहयोग संगठन एक संस्था के तौर पर कितना अप्रासंगिक है. इससे ये भी साफ़ होता है कि इसके जोड़तोड़ में पाकिस्तान की कितनी बड़ी भूमिका है.' बयान में आगे कहा गया है कि, 'OIC में भारत का जिक्र किया गया है, जो झूठ और गलत बयानी पर आधारित है. पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के अधिकारों का लगातार उल्लंघन होता है. उसके (पाकिस्तान के) कहने पर OIC द्वारा भारत में अल्पसंख्यकों के साथ व्यव्हार पर टिप्पणी करना मूर्खता है. जो भी देश और संगठन इस प्रकार के अभ्यासों में शामिल होते हैं, उन्हें एहसास होना चाहिए कि इससे उनकी प्रतिष्ठा पर क्या प्रभाव पड़ेगा.'
कश्मीर पर OIC ने क्या कहा था ?
दरअसल, कश्मीर को लेकर OIC ने अपने प्रस्ताव में कहा था कि जम्मू-कश्मीर में हो रहे मानवाधिकार उल्लंघनों की हम कड़ी निंदा करते हैं. कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने को लेकर OIC ने कहा था कि 5 अगस्त 2019 को भारत ने एकतरफा फैसले में गैर-कानूनी तरीके से जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा समाप्त कर दिया गया. इसका लक्ष्य कश्मीर के डेमोग्राफी में परिवर्तन करना है. OIC ने कहा कि जब तक कश्मीर मुद्दे का निराकरण नहीं हो जाता, तब तक दक्षिण एशिया में शांति नहीं आ सकती. OIC ने कहा कि, 'हम जम्मू और कश्मीर के लोगों के साथ अपनी अटूट एकजुटता प्रदर्शित करते हैं. हम संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC), OIC के प्रस्तावों और कश्मीरी लोगों की इच्छाओं के मुताबिक, आत्मनिर्णय के उनके अधिकार के लिए पूर्ण समर्थन प्रकट करते हैं.'
दिल्ली में चीनी विदेश मंत्री वांग यी, जयशंकर और एनएसए डोभाल के साथ बातचीत आज
CM योगी के शपथ ग्रहण से पहले लखनऊ में एनकाउंटर, एक लाख का इनामी बदमाश ढेर
यूपी के मदरसों के लिए बड़ा आदेश, अब कक्षा शुरू होने से पहले करना होगा ये काम