अब संसद में नहीं मिलेगी 2 रु में रोटी और 50 रु में चिकन, जारी हुई नई रेट लिस्ट

अब संसद में नहीं मिलेगी 2 रु में रोटी और 50 रु में चिकन, जारी हुई नई रेट लिस्ट
Share:

नई दिल्ली: संसद की कैंटीन में सांसदों और अन्य लोगों को मिलने वाली सब्सिडी के खत्म होने के बाद अब नई भाव सूची जारी कर दी गई है. लोकसभा सचिवालय ने नई रेट लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें 3 रुपये से लेकर 700 रुपये तक की खाद्य सामग्री शामिल है. संसदीय कैंटीन की नई रेट लिस्ट 29 जनवरी से शुरू होने वाले बजट सत्र से पहले लागू हो चुकी है. यानी इस सत्र में सांसदों को नई रेट लिस्ट के आधार पर खाद्य सामग्री मिलेगी.

संसद भवन की कैंटीन में नई रेट लिस्ट के अनुसार, सबसे सस्ती रोटी होगी जिसकी कीमत 3 रुपये होगी. वहीं, सबसे महंगी चीज नॉनवेज बफे लंच होगा, जिसके लिए 700 रुपये चुकाने होंगे. इसके साथ ही वेज बफे लंच का रेट 500 रखा गया है, जो वेज खाने में सबसे महंगी है. अगर पुरानी कीमतों की बात करें तो पहले एक रोटी 2 रुपये और हैदराबादी चिकन बिरयानी महज 65 रुपये में मिलती थी. इसके अलावा पहले के रेट के अनुसार, 6 रुपये में आलू बोंडा, 10 रुपये में डोसा, 10 रुपये में कढ़ी पकौड़ा मिलता था.

नई रेट लिस्ट के अनुसार, चिकन बिरयानी, चिकन कटलेट, चिकन फ्राई और वेज थाली का रेट 100 रुपये तय किया गया है. वहीं, चिकन करी की कीमत 75 रुपये रखी गई है. इसके अतिरिक्त मटन बिरयानी और मटन कटलेट के लिए 150 रुपये और मटन करी के लिए 125 रुपये चुकाने होंगे. यहां आलू बोंडा, ब्रेड पकौड़ा, दही और समोसे का रेट 10 रुपये रखा गया है.

बजट-2021 में कुल कर देयता में 80,000 रुपये तक मिल सकती है राहत

रेल यात्रियों की सामान ढोने की टेंशन ख़त्म ! रेलवे ने शुरू की 'एंड टू एंड लगेज' सर्विस

केनरा बैंक के शेयरों ने एनएसई पर 131.65 रुपये प्रति शेयर का किया कारोबार

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -