दक्षिण भारत में स्थित तिरुमाला मंदिर में जाने वाली हर महिला को अपना सर मुंडवाना पड़ता है. वेसे तो हिन्दू समाज में पुरुषो और बच्चो का मुंडन करवाया जाता है. लेकिन तिरुमाला मंदिर में आने वाले कुछ समुदायों की महिलाएं अपनी मनोकामनाए पूरी होने पर मंदिर में मुंडन करवा लेती है.
इसके अलावा तिरुपति बालाजी मंदिर में भी रोजाना हजारो लोग अपने मुंडन करवाने पहुचते है. एक रिपोर्ट के अनुसार, यहाँ रोजाना 20000 लोगो का मुंडन किया जाता है. तिरुपति और तिरुमाला मंदिर प्रशासन इन बालो को विदेशो में बेच देता है. 2015 में भारत ने 2000 करोड़ रूपए के बाल बेचे थे.
भारत से बालो को यूरोप, अफ्रीका, दक्षिण अमेरिका और कनाडा जैसे देशो में बेचा जाता है. पुरुषो के बाल की मदद से दाढ़ी, विग और नाखली मूंछे बनाई जाती है.
पंजाबी एक्ट्रेस गुरबाणी कर रही है सपना भवनानी के साथ सरेआम समलैंगिक KISS