23 राज्यों में जमातियों ने बढ़ाए कोरोना के केस, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए चौंकाने वाले आंकड़े

23 राज्यों में जमातियों ने बढ़ाए कोरोना के केस, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए चौंकाने वाले आंकड़े
Share:

नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद बढ़कर 14378 हो गई है. इसमें से 4,291 मामले तबलीगी जमात से सम्बंधित हैं. पिछले 24 घंटे में 43 लोगों की जान गई है. 23 राज्यों के जमात के कारण केस बढ़े हैं. राहत की बात यह है कि 23 राज्यों के 45 जिलों में पिछले 28 दिनों से कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला नहीं सामने नहीं आया. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने इस सम्बन्ध में जानकारी दी है.  

अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया है कि, "देश में अब तक कोरोना संक्रमण से 480 लोगों की जान गई है. पिछले 24 घंटे में 243 मरीज ठीक हुए हैं. पिछले 24 घंटे में 991 नए मामले सामने आए हैं. अब तक कुल 1992 मरीज स्वस्थ हुए हैं."  जमात के कारण देश के 23 राज्यों में कोरोना के मामले बढ़े हैं. अग्रवाल ने कहा कि, "असम में जमात के कारण से 91% कोरोना के केस बढ़े. दिल्ली में 63% के कोरोना के मरीज जमात से सम्बंधित हैं. यूपी में 59% केस जमात से ताल्लुक रखने वाले हैं. कुल मामलों में से 29% मामले निजामुद्दीन मरकज से सम्बंधित हैं. तमिलनाडु में 84%, तेलंगाना में 79%, आंध्रप्रदेश में 61% केस जमात से आए हैं."

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बताया गया है कि कोरोना वायरस से हुई मौतों में 14.4% की उम्र 45 वर्ष से कम थी जबकि 10.3% मामलों में मृतकों की आयु 45 से 60 साल के बीच थी. 33.1 फीसद मामलों में मृतक की उम्र 60 से 75 साल के मध्य थी, वहीं 42.2 प्रतिशत मामलों में मृतक की उम्र 75 साल या उससे अधिक थी.

किसानों पर मेहरबान हुए राष्ट्रपति ट्रंप, इस राहत पैकेज का किया ऐलान

किसानों की दिक्कत हुई दूर, ये मोबाइल एप हुआ लॉन्च

कोरोना पर पाकिस्तान को IMF की मदद, भारत ने यह कहते हुए जताया ऐतराज़

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -